#MNN@24X7 दरभंगा, 20 सितम्बर 2022 :- नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 के अवसर पर मतदान के उपरान्त पोल्ड ई.वी.एम. के भंडारण हेतु बज्रगृह निर्माण एवं मतगणना केन्द्र के निर्माण के लिए बाजार समिति, शिवधारा, दरभंगा को चिन्ह्ति किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा है कि बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 की धारा – 448 के द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए दरभंगा बाजार समिति, शिवधारा, दरभंगा के सम्पूर्ण भवन एवं परिसर को 22 सितम्बर 2022 के प्रभाव से मतगणना कार्य समाप्ति तक अधिग्रहित किया जाता है।

इसके साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर दरभंगा को आदेश दिया गया है कि तत्क्षण बाजार समिति, शिवधारा, दरभंगा के सम्पूर्ण भवन एवं परिसर को खाली कराकर नगरपालिका आम निर्वाचन के निमित्त उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में नगर परिषद्, बेनीपुर, नगर पंचायत, हायाघाट/बहेड़ी एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी का मतदान 10 अक्टूबर 2022 को पूर्वाह्न 07ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक निर्धारित है एवं 12 अक्टूबर 2022 को मतगणना करायी जाएगी।

वहीं द्वितीय चरण में नगर निगम, दरभंगा तथा नगर पंचायत, सिंहवाड़ा एवं भरवाड़ा का मतदान 20 अक्टूबर 2022 को पूर्वाह्न 07ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक निर्धारित है एवं 22 अक्टूबर 2022 को मतगणना करायी जाएगी।