#MNN@24X7 मोतिहारी। मिली जानकारी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे अरेराज के जितवारपुर गांव। पत्रकार रवीश कुमार की माँ के श्राद्धकार्य में लिए भाग। साथ ही तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रधांजलि।
आशुतोष कुमार झा, आकाशवाणी दरभंगा में नैमित्तिक उद्घोषक/कम्पियर (हि/मै,) , पुर्वांचल सूर्य हिंदी दैनिक के दरभंगा ब्यूरो के साथ ही मैथिली न्यूज नेटवर्क के चीफ एडिटर हैं।