#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान समस्तीपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान बेरोज़गारी और पलायन पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लगभग में 2 हजार गांव में पैदल चल चुका हूं। इस आधर पर मैं आपको बता सकता हूं कि गांव में 50 प्रतिशत युवा मज़दूरी या पढ़ाई की वजह से अपने घर, गांव और यहां तक कि पंचायत से बाहर ही रह रहे हैं। गांव में युवा मिलते ही नहीं है, गांव में अधिकतर बच्चें, महिला और बूढ़े लोग ही मिलते हैं। लोग समझते हैं कि पलायन गरीबों का मुद्दा है लेकिन ये गलत है।

उन्होंने कहा कि पलायन मध्यमवर्गीय और समृद्ध परिवारों के लिए भी उतना ही बड़ा मुद्दा है जितना गरीबों के लिये है। जो गरीब व्यक्ति है वो मज़दूरी के लिये पलायन करते हैं लेकिन मध्यमवर्गीय और समृद्ध परिवार के बच्चों को भी पढ़ाई और नौकरी के लिए बाहर जाना पड़ता है। इस समस्या से जो एक बड़ी बात समझ आती है वह यह है कि बिहार में परिवार के एक साथ रहने की जो परिकल्पना है वो ख़त्म हो गई है।