#MNN@24X7 लौकही, प्रखंड स्तर पर सामाजिक और आर्थिक विकास को गति देने के लिए प्रखंड लौकही पंचायत के कुकुरदौरा गाँव में ग्राम पंचायत प्रोग्राम फेसिलिटेशन टीम (GPPFT) की महत्वपूर्ण बैठक हुई। मुखिया श्री विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रखंड के विभिन्न विभागों के सहयोग से पंचायत को आगे बढ़ाने की चर्चा हुई।

इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख निर्णय लिए गए जैसे कि एनीमिया मुक्त पांचयात बनाने, मॉडल आरोग्य दिवस, आयुष्मान कार्ड, समाज कल्याण बिभाग की योजनाएं, कन्या उत्थान योजना और जीविका समहू के द्वारा किए गए कार्य।

इस अद्भुत मुलाकात में पंचायत को मॉडल रूप में विकसित करने की चर्चा की गई और साथ ही स्थानीय समस्याओं का समाधान तय करने का आलोचनात्मक माहौल बनाया गया।

इस मौके पर प्रखंड समुदाईक उत्प्रेरक पंकज कुमार, जीविका कॉर्डिनेटर तरुण कुमार, संतोष कुमार यादव, महिला प्रबेछिका आभा कुमारी, CHO अर्चना कुमारी, पिरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर पंकज कुमार, बी सी परमजीत कुमार, यूनिसेफ से सदाब अली वार्ड सदस्य और आँगनवारी सेविकाएं, आशा, एवं आशा फांसीलेटर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रखंड के विकास में सहयोग करने का एक नया कदम उठाने के लिए यह महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।