#MNN@24X7 उजियारपुर, भाकपा माले अन्गार घाट पन्चायत की पाँच सदस्यीय टीम ने कल अन्गार घाट मध्य एवं उच्च विद्यालय परिसर में प्लस टू विद्यालय के लिए भवन निर्माण कराये जाने के का जायजा लिया। माले के टीम ने भवन निर्माण कार्य का जायजा लेने के क्रम में पाया कि निर्माण कार्य करीब विगत दो महीनों से जारी है किन्तु कार्य योजना का बोर्ड कार्य स्थल पर अबतक नहीं लगाया गया है जिससे आमजन सच्चाई से अबगत नहीं हो पा रही है। इस भवन निर्माण कार्य में घटिया ईट, सी ग्रेड का सीमेंट एवं सङा और काफी पुराना बालू का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। ठेकेदार के निर्देश पर प्राक्कलन में निर्धारित सरिया ( छङ) भी कम मात्रा, गुणवत्ताहीन एवं उतनी मोटाई का नहीं लगाया जा रहा है।

भाकपा माले जाँच टीम का नेतृत्व कर रहे जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने समस्तीपुर जिला समाहर्ता से मांग किया है कि घटिया,गुणवत्ताहीन एवं प्राक्कलन के विपरीत कराये जा रहे प्लस टू विद्यालय भवन निर्माण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाय, कार्य स्थल पर कार्य योजना का बोर्ड लगाया जाय एवं प्राक्कलन के अनुरूप कार्य कराया जाय अन्यथा भाकपा माले आन्दोलन तेज करेगी। जांच टीम में भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार पोद्दार, हरिकान्त गिरि, समीम मन्सूरी, श्री राम यादव, मो अब्दुल सलाम, मो आलमगीर, व अन्य लोग मौजूद थे।