दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर राज्य सरकार द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दिखाया आईना: मुरारी मोहन झा।

हवाई सेवा प्रारंभ होने के बाद अब तक जमीन अधिग्रहण का पूर्ण नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण: हरी सहनी।

#MNN@24X7 आज दरभंगा जिला भाजपा के अध्यक्ष जीवछ सहनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर राज्य सरकार के उदासीन रवैये पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दरभंगा व बिहार के समुचित विकास को लेकर केंद्र सरकार तत्परता से कार्य कर रही है लेकिन राज्य सरकार की सोच विकास के विपरीत दिख रही है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे जी ने दिल्ली जाने के क्रम में दरभंगा एयरपोर्ट की वस्तु स्थिति को जाना एवं राज्य सरकार की लापरवाह व अनाशक्त रवैये को जनता के समक्ष रखा।

उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के विकास एवं संबंधित यात्री सुविधा को लेकर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने विभागीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, सचिव, एएआई के चेयरमैन एवं पूर्वी क्षेत्र(ईस्टर्न रीजन) के डायरेक्टर से अनेकों बार मुलाकात व वार्ता की है। लेकिन जमीन अधिग्रहण पूर्ण नहीं होने के कारण विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधा से यात्रियों वंचित रहना पड़ रहा है। इस असुविधा के लिए सिर्फ और सिर्फ राज्य की सरकार जिम्मेवार है, जो कि जनता के हित को त्याग कर विकास के विपरीत चल रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वार दरभंगा एयरपोर्ट हेतु जमीन अधिग्रहण के साथ साथ कई अन्य कार्य किए जाने है, सुरक्षा दृष्टिकोण से एयरपोर्ट परिसर के वन से नीलगायों को भी बाहर करवाया जाना है, लेकिन जमीन अधिग्रहण की तरह इन सभी कार्य में भी राज्य सरकार का रवैया उदासीन है। उन्होंने कहा कि जहां केंद्र सरकार दरभंगा व मिथिला के समुचित विकास को लेकर प्रगतिशील है वहीं राज्य की महागठबंधन की सरकार उदासीन रवैया दिखा रही है और जनता को ठगने का कार्य कर रही हैं।

केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा ने कहा कि बीते दिन केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे जी ने राज्य सरकार द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर आईना दिखाने का कार्य किया। दरभंगा एयरपोर्ट हेतु जमीन अधिग्रहण पूर्ण होना आवश्यक है, क्योंकि जमीन अधिग्रहण के बाद ही पर्याप्त एप्रन, सभी सुविधा युक्त बड़े स्थायी टर्मिनल भवन, एयरपोर्ट संबंधित उपकरण आदि कार्य व निर्माण कार्य किया जा सकेगा जिससे दरभंगा एयरपोर्ट यात्री क्षमता अनुसार तैयार हो सकेगा। दरभंगा एयरपोर्ट के पूरी तरह व्यवस्थित होने के बाद अनेकों अन्य विमानन कंपनी अपनी सेवा प्रारंभ करेगी, जिससे किराया काफी कम होगा। उन्होंने कहा दरभंगा एयरपोर्ट ने कम समय में रिकार्ड उपलब्धि हासिल की लेकिन राज्य सरकार द्वारा एयरपोर्ट व यात्री सुविधा के लिए कोई संतोषजनक कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है, जनता को असुविधा पहुंचाने वालों को जनता जनार्दन खुद सबक सिखायेगी।

नव निर्वाचित विधान परिषद सदस्य व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरी सहनी ने कहा दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर अपने विधायक काल से ही दरभंगा एयरपोर्ट प्रारंभ किए जाने को लेकर प्रयासरत रहे है। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना अंतर्गत दरभंगा एयरपोर्ट को जोड़ा गया, जिसका दिसंबर 2018 में शिलान्यास किया गया एवं सांसद गोपाल जी ठाकुर के अथक प्रयास से तत्कालीन मंत्री हरदीप सिंह पूरी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 08 नवंबर 2020 को दरभंगा एयरपोर्ट से यात्री सेवा शुरू की। उन्होंने कहा कि जमीन के अभाव में रक्षा मंत्रालय से लीज पर भूमि लेकर उड्डयन मंत्रालय द्वारा टर्मिनल भवन का निर्माण किया गया ताकि हवाई सेवा प्रारंभ हो सके। हवाई सेवा प्रारंभ होने के लगभग दो वर्ष बीत जाने वाबजूद भी राज्य सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण का कार्य पूर्ण नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।