सुनियोजित मल्टीटास्किंग जीवनशैली अपनाकर अल्जाइमर से बचा जा सकता है:- डॉ० अमृत कुमार झा (उप खेल पदाधिकारी, लनामिवि दरभंगा)।

● अल्जाइमर रोगी के प्रति रखें भावनात्मक लगाव और सकारात्मक दृष्टिकोण:- डॉ० विजयसेन पांडेय*

#MNN@24X7 लनामिवि दरभंगा:- आज दिनांक 21 सितंबर 2022 को स्थानी महारानी रामेश्वरी महिला महाविद्यालय, दरभंगा के जंतु विज्ञान विभाग में विश्व अल्जाइमर दिवस के अवसर पर एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन प्रधानाचार्या डॉ० रूप कला सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मिथिला विश्वविद्यालय के उप खेल पदाधिकारी सह सी•एम• कॉलेज दरभंगा के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष श्री अमृत कुमार झा व सी•एम• कॉलेज दरभंगा के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ० विजयसेन पांडेय ने अपने विचार प्रकट किए।

अपने संबोधन में मिथिला विश्वविद्यालय के उप खेल पदाधिकारी सह सी•एम• कालेज दरभंगा के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो० अमृत कुमार झा ने अल्जाइमर रोग के बारे में छात्राओं को अवगत कराया तथा इसके कारणों एवं इसके रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें संतुलित आहार, तनाव-रहित जीवनशैली, पर्याप्त नींद, व्यायाम तथा योग, खासकर सुबह सूर्य के प्रकाश लेने के महत्व को समझाया। मस्तिष्क के न्यूरोलॉजिकल परिपेक्ष्य को रखते हुए उन्होंने छात्राओं को सुयोजित रूप से मल्टीटास्किंग करने की सलाह दी।

डॉ० विजयसेन पाण्डेय ने छात्राओं को इस रोग से ग्रसित व्यक्ति की देखरेख किस प्रकार की जाए इससे अवगत कराया एवं रोगी की देखभाल के दौरान भावनात्मक लगाव और सकारात्मक दृष्टिकोण के महत्व से अवगत कराया।

इस संगोष्ठी में मंच का संचालन जंतु विज्ञान विभाग की छात्रा सुष्मिता यदुवंशी ने किया। इस अवसर पर एम• आर• एम• कॉलेज, जंतु विज्ञान विभाग की समस्त छात्राएं, विभागाध्यक्ष काली चरण मिश्र, डॉ० अमित कुमार झा तथा डॉ० अनुपमा उपस्थित रहीं।