नियमित क्लास, स्वाध्याय, लगन व अनुशासन ही है सफलता का मूल मंत्र:- प्रधानाचार्य, प्रो० परवेज अख्तर।

#MNN@24X7 लनामिवि दरभंगा:- आज दिनांक 21 सितंबर 2022 को स्थानीय महारानी कल्याणी महाविद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा के बहुउद्देश्यीय भवन में सुबह के 11 बजकर 30 मिनट से स्नातक प्रथम खंड, सत्र:- 2022-2025 के नव नामांकित छात्र-छात्राओं का इंडक्शन कार्यक्रम प्रधानाचार्य प्रो० परवेज अख्तर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधानाचार्य प्रो० परवेज अख्तर ने स्नातक प्रथम खंड, सत्र:- 2022-2025 में नव नामांकित छात्र-छात्राओं को परिचयात्मक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय परिवार की आप सभी छात्र-छात्राएं पूंजी है। आप पर ही देश के भविष्य की नींव टिकी हुई है। हमारे यहां सभी विषयों के शिक्षक उपलब्ध हैं। कल से वर्गारंभ होने जा रहा है। आप सभी अपने-अपने विभाग में संपर्क कर क्लास रूटीन नोट कर लें और कल से ससमय अपना-अपना क्लास करें। न्यूनतम 75% उपस्थिति आप सबों की क्लास में अनिवार्य है। इसके बिना आपके परीक्षा प्रवेश-पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किया जायेगा, जिससे आप परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे।

आगे उन्होंने कहा कि नियमित क्लास, स्वाध्याय, लगन व अनुशासन ही सफलता का मूलमंत्र है। आप अगर इस मूलमंत्र को आत्मसात कर जीवन में आगे बढ़ते हैं तो यकीन मानिये सफलता आपके पॉव चूमेगी। फिर कोई भी लक्ष्य आपके लिये कठिन नहीं होगा। मनमोहक ग्रीन कैंपस से भरे अपने महाविद्यालय में अध्ययन व अध्यापन के अनुकूल बेहतर शिक्षक व माहौल उपलब्ध है। प्रायोगिक विषयों में प्रयोगप्रदर्शक व प्रयोगशाला है जिससे आपका कांसेप्ट समझना और आसान हो जाएगा। यहां के सभी कर्मी व्यवहार फ्रेंडली है। प्राचीनतम से लेकर नवीनतम पुस्तकों से सुसज्जित अत्याधुनिक पुस्तकालय है। आप सभी छात्र-छात्रा पुस्तकालय कार्ड बना लें। राष्ट्रीय सेवा योजना(एन• एस• एस•) की सदस्यता भी आपलोग जरूर लें, यह आपके व्यवहार, सोच व कार्यप्रणाली को निखारता है।

अंत में उन्होंने कहा कि बावजूद अगर आपको महाविद्यालय में अध्ययन व अध्यापन में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो बेहिचक व बेझिझक होकर आप मुझसे मिलकर अपनी समस्याएं बता सकते हैं। महाविद्यालय परिवार आपके अध्ययन व अध्यापन में आनेवाले किसी भी समस्याओं का त्वरित निपटारा कर समाधान निकालने के लिये प्रतिबद्ध है।

इसके बाद बारी-बारी से सभी विषयों के एक-एक शिक्षकों व कर्मियों से छात्र-छात्राओं का परिचय करवाया गया। प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षकों ने नव नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया और उनके बेहतर जीवन के लिये उन्हें बधाई, शुभकामनाएं व मंगलकामनाएं प्रेषित किया। ज्ञात हो कि कल से इंटर व स्नातक प्रथम खंड में नव नामांकित छात्र-छात्राओं का वर्गारंभ होने जा रहा है।

इस मौके पर महाविद्यालय के वरीय शिक्षक डॉ० आभा रानी झा, डॉ० ओम प्रकाश झा, डॉ० शम्से आलम, बीपीएससी शिक्षक डॉ० आलोक प्रभात समेत अतिथि शिक्षक डॉ० गीतांजलि चौधरी, डॉ० रीता कुमारी, डॉ० श्वेता शशि, डॉ० रश्मि प्रिया, डॉ० रीना कुमारी, डॉ० डॉली कुमारी, डॉ० दिवाकर नाथ झा, डॉ० अंजनी कुमार चौधरी, डॉ० संजय कुमार महतो, डॉ० रंजीत कुमार, डॉ० कमलेश कुमार यादव, डॉ० संजय कुमार, डॉ० अभय कुमार, डॉ० गौरव कुमार, डॉ० आदित्य नाथ झा व डॉ० चंदन कुमार ठाकुर समेत प्रयोग प्रदर्शक रतन कुमार चौधरी, लैब प्रभारी डॉ० धीरेंद्र कौशल, विकेश कुमार और प्रधान सहायक कन्हाई कुमार चौधरी, अकाउंटेंट शेखर चौधरी, राकेश ठाकुर समेत सभी शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।

इस मौके पर स्नातक प्रथम खंड में नवनामांकित सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थी। मंच संचालन जंतु विज्ञान शिक्षिका डॉ० गीतांजलि चौधरी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान शिक्षिका डॉ० रीता कुमारी ने किया।