#MNN@24X7 दरभंगा, 19 नवम्बर 2022 :- जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा विभिन्न गृहों मे मनाये जा रहे बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह के अंतिम दिन तथा विश्व बाल दिवस के अवसर पर बाल गृह के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसे उप विकास आयुक्त, दरभंगा अमृषा बैंस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम अधीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बाल गृह के अधीक्षक व कर्मी तथा चाइल्ड लाइन की टीम उपस्थित थे।
गौरतलब है कि आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा बच्चों के अधिकारों की घोषणा की गयी थी।

बाल गृह के बच्चों ने इन्ही अधिकारों के पक्ष मे तथा बाल श्रम के विरुद्ध नारे लगाये। साथ ही चाइल्ड लाइन से दोस्ती के बैनर प्रदर्शित किये।

उल्लेखनीय है कि 14 नवम्बर से शुरू हुए बाल संरक्षण सप्ताह में बाल गृह एवं पर्यवेक्षण गृह में कई प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित की गयी तथा 15 नवम्बर को माननीय मंत्री समाज कल्याण ने सफल बच्चों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक तथा बच्चों द्वारा बनाई गयी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही जागरुकता रथ को झंडी दिखायी गयी व वोकेशनल ट्रेनिंग के तहत सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया।

इस सप्ताह में स्वास्थ्य शिविर व गृह में बच्चों के लिए फिल्म की भी व्यवस्था की गयी।

बाल गृह के बच्चों को राजगीर परिभ्रमण पर ले जाया गया जहाँ बच्चों ने गर्म कुंड, पांडु पोखर, वेणु वन एवं जू सफारी का भरपूर आनंद लिया।

सप्ताह के आखिरी दिन सहायक निदेशक तथा श्रम अधीक्षक की उपस्थिति मे सभी बच्चों को मेडल पहना कर प्रोत्साहित किया गया।