पटना में छात्रा का अपहरण कर 5 लाख की फिरौती, बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बोले प्रशांत किशोर, कहा- 6 महीनों से रोजाना की घटना, लॉ एंड ऑर्डर को लेकर महागठबंधन पर लोगों की आशंकाएं हो रही सच
#MNN@24X7 पटना, पटना में छात्रा का अपहरण कर परिजनों से फिरौती मांगी गयी है। मामला जिले के फुलवारी शरीफ का है। बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार बनी थी तो लोगों के मन में यह डर था कि शायद लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ जाए। फरवरी, मार्च में मैं सिवान पहुंचा उसके बाद से रोजाना लोग मुझे लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ी कोई ना कोई घटना के बारे में बता रहे हैं। धीरे-धीरे 6 महीने में जो लोगों के अंदर डर था इस सरकार को लेकर वह चरितार्थ होता दिख रहा है।
प्रशांत किशोर ने इस साल के लॉ एंड आर्डर से जुड़ी घटनाओं का आंकड़ा देकर खोल दिया बिहार सरकार का पोल।
पटना में छात्रा के अपहरण से इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। हालिया दिनों में ही पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में सोना व्यवसाय के पुत्र का अपहरण किया गया था। बिहार में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार बनी थी तो लोग दबी आवाज में लॉ एंड आर्डर को लेकर आशंकाएं व्यक्त करते थे। मेरे पास लेटेस्ट आंकड़ा नहीं है। लेकिन पिछली बार जब हमने काउंट किया था, तो पता चला कि सिर्फ इस साल अकेले करीब 18 मुखिया की हत्या हुई है और करीब सात चुने हुए सरपंच मारे गए हैं। मारपीट, डकैती और अपहरण का तो कोई आंकड़ा ही नहीं है।