#MNN@24X7 मोतिहारी। बीएसएससी पेपर लीक का तार मोतिहारी से जुड़ा हुआ है। इस मामले में इओयू की टीम ने मोतिहारी से एक नीजि शिक्षक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जिसे पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया है। वहीं टीम ने कई लोगों से पूछताछ की है। इसकी जानकारी मोतिहारी एसपी आशीष कुमार ने दी।

कहा कि बीएसएससी परीक्षा 2022 में पेपर लीक का मामला सामने आया था। जिसका तार मोतिहारी से जुड़ा होने का मामला सामने आया है। प्रश्नपत्र जांच की जिम्मेवारी मिलने के बाद ईओयू की टीम का एक्शन शुरू हो गया है। वैज्ञानिक आधार पर की गई जांच में पेपर लीक का तार मोतिहारी से जुड़ता दिख रहा है। उसके बाद ईओयू की टीम मोतिहारी आई और कई लोगों से पूछताछ की।

साथ हीं रात में ही ईओयू ने कई ठिकानों पर छापेमारी कर एक निजी विद्यालय शिक्षक को गिरफ्तार कर पटना ले गई। एसपी ने बताया कि जिस स्कूल के शिक्षक को गिफ्तार किया गया है। उस निजी विद्यालय में भी बीएसएससी का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जहां से एक परीक्षार्थी द्वारा प्रश्नपत्र वायरल किए जाने की संभावना है. जिस कमरा में वह परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था। उस कमरा में तैनात शिक्षक को ईओयू ने गिरफ्तार कर लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
“ईओयू की टीम आई थी.

बीती रात कई जगहो पर छापेमारी की गई है। एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए ईओयू की टीम गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई है। प्रथम दृष्टया जांच में मोतिहारी के एक परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र लीक होने की बात सामने आई है।”- आशीष कुमार, एसपी, मोतिहारी।

बता दें कि शुक्रवार को बीएसएससी की परीक्षा हुई थी। जिसमें घंटे भर के बाद से प्रश्नपत्र वायरल होने लगा था। एसएससी का प्रश्न पत्र 11 बजे लोगों के मोबाइल पर आने लगा था। परीक्षा समाप्ति के बाद जब वायरल प्रश्नपत्र का मिलान किया गया तो वायरल प्रश्नपत्र सही निकला। इसके आयोग ने प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच का जिम्मा आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दी थी।