#MNN@24X7 पटना, बिहार में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की ओर से गर्मी व लू को देखते हुए चिकित्सीय परामर्श जारी किया गया है। लोगों को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।

बिहार के 17 से अधिक जिलों में भीषण लू की चेतावनी जारी की गई है। पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, नवादा, सहरसा, सुपौल, गोपालगंज, सिवान, पूर्वी चंपारण में लू की चेतावनी है। मौसम विभाग की ओर से गर्मी व लू को देखते हुए चिकित्सीय परामर्श जारी किया गया है। साथ ही लोगों को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।