#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के हाजीपुर में मीडिया से संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि जब से पदयात्रा कर रहा हूं मैंने पाया है कि हर गांव में बिजली पहुंच गई है। ये बात अलग है कि बिजली के बिल आय दिन बढ़ के आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने 6 जिलों में पदयात्रा करने के क्रम में अलग-अलग लोगों से कहते हुए सुना है कि उनके बढ़े बिल 6 से 50 हजार तक आ रहे हैं। यहां तक कि बिजली बिल डेढ़ लाख तक किसी-किसी के घर में आई है ऐसा लोगों ने मुझे बताया है। जनता को दिक्कत इसमें ये आ रही है कि एक बार बिजली बिल आ गया तो लोगों का बिजली का कनेक्शन कट जाता है। मुझे ऐसे भी लोग मिले जिन्होंने मुझे बताया कि उनपर फौजदारी के केस हो गए हैं। बिहार में कितने घर के लोग ऐसे हैं कि मुक़दमे के डर से और बढ़े बिल न चुका पाने के डर से घर छोड़ कर भाग गए हैं।