भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक संपन्न।

अमित शाह का मिथिला दौरा फ्लॉप।

जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा।

महिलाओं के बीच ऐपवा का सदस्यता अभियान तेज।

#MNN@24X7 समस्तीपुर,16 सितंबर, शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में भाकपा माले की जिला कमिटी की बैठक को संबोधित करते हुए माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा परेशान हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह तिकड़मों के जरिए बिहार के माहौल को खराब करना चाहते हैं, इसलिए वे बार-बार बिहार आ रहे हैं। मोदी सरकार संसद के विशेष सत्र के जरिए आरएसएस के एजेंडा को देश पर थोपना चाहती है और चुनाव आयोग को सरकार की कठपुतली बनाना चाहती है। आगे उन्होंने कहा कि देश का मूड इंडिया के साथ है, और जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया का नारा हर घर का नारा बन गया है।

बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने की। जीबछ पासवान, रामचंद्र पासवान, अनील चौधरी, महावीर पोद्दार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अजय कुमार, प्रमिला राय, मनीषा कुमारी, गंगा पासवान, लक्ष्मी साह, फिरोजा बेगम, बंदना सिंह, राजकुमार पासवान, सुनील कुमार, सत्यनारायण महतो, रौशन कुमार, महेश कुमार, दिनेश कुमार, ललन कुमार, फूलबाबू सिंह, जयंत कुमार, खुर्शीद खैर, लोकेश राज आदि ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किया।

महिला संगठन ऐपवा के सदस्यता अभियान में तेजी लाने, 30 सितंबर से दिल्ली में शुरू हो रहे ऐपवा राष्ट्रीय सम्मेलन को तन-मन-धन से सफल बनाने, माले के सदस्यता, लोकयुद्ध सदस्यता में बृद्धि करने, नवीकरण करने, शाखा, पंचायत एवं लोकल सम्मेलन करने समेत अन्य राजनीतिक एवं सांगठनिक निर्णय लिया गया।

बैठक की शुरूआत वरिष्ठ दिवंगत नेता का० राजारामजी को मौन श्रद्धांजलि से हुई।