#MNN@24X7 उजियार पुर, अन्गार घाट 13 फरवरी। भाकपा माले का 11 वाँ राष्ट्रीय महाधिवेशन 15 -20 फरवरी की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सम्मेलन के प्रथम दिन 15 फरवरी को पटना गाँधी मैदान में लाखों लोगों की विराट जन सभा होगी जिसे माले के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दिपान्कर भट्टाचार्य सम्बोधित करेंगे।

16 फरवरी को पटना के कॄष्ण मेमोरियल हॉल में वामपंथी दलों के राष्ट्रीय नेतृत्व भाग लेंगे वहीं 18 फरवरी को मुख्य मन्त्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे भी भाग लेंगे।

भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने उजियार पुर प्रखंड के विभिन्न पन्चायतो का दौड़ा कर एवं विभिन्न पार्टी शाखाओ सहित हरपुर रेवाड़ी शाखा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद हिटलर को अपना आदर्श मानने वाले फांसीवादी सन्गठन आर एस एस-भाजपा को खुल कर खेलने का मौका मिल गया है।

उन्होंने कहा कि सम्विधान और लोकतंत्र पर तीखा हमला और राज्य समर्थित आतन्क ,उत्पीड़न ,व दमन मोदी सरकार की चारित्रिक विशिष्टता बन गई है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का ऐतिहासिक 15-20 फरवरी को 11 वाँ राष्ट्रीय महाधिवेशन दिल्ली की गद्दी से भाजपा की मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने में मील का पत्थर साबित होगा।

प्रखंड क्षेत्रों में तैयारी में फूलबाबू सिंह, गन्गा प्रसाद पासवान, समीम मन्सूरी, दिलीप कुमार राय, तननजय प्रकाश, राम भरोस राय, फिरोजा बेगम, सैयदुल जफर अन्सारी, राम बाबू कुमार, शन्कर प्रसाद यादव, फुलेन्द्र प्रसाद सिंह, राम कॄपाल राय, अर्जुन दास, रेवती रमण चौधरी, पप्पू यादव, राम बलि सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोग पटना रैली में भाग लेंगे वहीं उजियार से इस राष्ट्रीय महाधिवेशन में महावीर पोद्दार, फूलबाबू सिंह, गन्गा प्रसाद पासवान एवं फिरोजा बेगम प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे।