#MNN@24X7 दरभंगा, भारतीय नाई समाज दरभंगा के द्वारा दरभंगा के पावन धरती पर 25 अप्रैल को 40 वर्षों के बाद जिले के लहेरिया सराय स्थित प्रेक्षागृह में एक दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के कई प्रदेशों से नाई समाज के पदाधिकारी एवम प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं ।

उक्त बातों की जानकारी देते हुए, भारतीय नाई समाज के दरभंगा इकाई के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य यह है कि, स्वर्गीय जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न उपाधि से सम्मानित कराना, महिला सशक्तिकरण पर जोर देना एवं केश कलाकारों की बोर्ड की स्थापना होना आदि मांगों को लेकर इस अधिवेशन में विचार विमर्श एवम परिचर्चा किया जाएगा।