आइसा ने कुलपति व निदेशक को ज्ञापन सौंपकर पानी की व्यवस्था करने की मांग।
#MNN@24X7 दरभंगा 16 मई, ललित नारायण मिथिला विवि कैम्पस में अवस्थित सूचना एवं पुस्तकालय विभाग में पानी की किल्लत से दूर दराज से आने वाले छात्र परेशान है। पानी पीने के लिए दूसरे जगहों का सहारा लेना पड़ता है। आज इस संदर्भ में आइसा के जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने कुलपति औए संस्थान के निदेशक को ज्ञापन सौंपकर पानी की किल्लत को दूर करने की मांग की है।
एक प्रेस विज्ञपति जारी करते हुए आइसा नेता ने बताया कि आज भीषण गर्मी के कारण चापाकल सुख गया है। पुस्तकाल एवं सूचना प्रद्योगिकी विभाग में भी लगभग 15 दिनों से पानी की भारी किल्लत है। अभी वहाँ नामांकन के लिए दूर दराज से छात्र-छात्राएं फॉर्म अप्लाई करने आते है लेकिन पानी के लिए दर दर भटकना पड़ता है। जो कि बड़ा ही चिंता का बात है।
आइसा नेता ने विवि प्रशासन से सूचना एवं प्रद्योगिकी विभाग में अविलम्ब पानी की किल्लत को दूर करने की मांग की है।