#MNN@24X7 दरभंगा,10 मार्च, जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में भूमि-विवाद से संबंधित मामले एवं मद्यनिषेध अभियान को लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को भूमि-विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने बारी-बारी से अंचलों के लंबित भूमि-विवाद की समीक्षा की। उन्होंने भूमि-विवाद के निष्पादन हेतु संबंधित वार्ड/ टोला में कैंप लगाकर विवाद निपटारा करवाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि भू-समाधान पोर्टल पर अपलोड सभी मामलों का निष्पादन तीव्र गति से की जाए।

मद्यनिषेध अभियान के संबंध में उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि जिले में पूर्व से चिन्हित स्थलों पर लगातार छापेमारी एवं निगरानी जारी है।

ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग भी किया जा रहा है, जप्त वाहनों की नीलामी के लिए विज्ञापन भेजा गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जप्त वाहनों की नीलामी में विलंब न किया जाए, साथ ही जप्त शराब के विनिष्टिकरण का आदेश लेकर जल्द से जल्द विनिष्टिकरण किया जाए।

उन्होंने नशीली दवाओं की बिक्री पर नजर रखने तथा मादक पदार्थों की प्रयोग की जांच करने के लिए एकांत स्थानों पर छापामारी करने करते रहने का निर्देश दिए।

बैठक में उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।