#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लोकतंत्र मे जनबल के आगे कोई बल नहीं है एक बार आप अपने और अपने बच्चों के लिए खड़े हो जाएंगे, तो कोई दल, कोई नेता और कोई समीकरण नहीं टिकेगा। जो हमको थोड़ा भी जानता है, उसको मालूम है कि प्रशांत किशोर को कुछ आता हो या नहीं, लेकिन चुनाव लड़वाना आता है।

उन्होंने कहा कि एक बार ये पूरी पदयात्रा खत्म होने दीजिए। उसके बाद जिसको भी समाज चुनकर निकालेगा, जो गरीब हो या अमीर हो, अगड़ा हो पिछड़ा हो, हिन्दू हो मुस्लमान हो, महिला हो या पुरुष हो जो भी हो उसके पीछे जन सुराज की पूरी ताकत, शक्ति, पैसा, बुद्धि सब लगा देंगे और आप सब के आशीर्वाद से उसको जिताकर लाएंगे। वार्ड सदस्य से लेकर मुख्यमंत्री तक सब को बदलना पड़ेगा, तभी बिहार सुधरेगा, केवल मुख्यमंत्री बदलने से बिहार की दशा नहीं बदलेगी।