– पेट में पथरी की थी समस्या , ऑपरेशन के लिए पैसे का नहीं हो रहा था इंतजाम
-आयुष्मान कार्ड बनने पर मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुआ ऑपरेशन
मधुबनी , 28 अगस्त। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार की ओर से लगातार बल दिया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर लाभ ले सकें। खासकर वैसे लोग जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं । उनके लिए सरकार द्वारा कई योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। उसी में एक है आयुष्मान भारत प्रधामंत्री जन आरोग्य योजना। यह योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। खासकर पैसे की आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए तो यह योजना पूरी तरह से संजीवनी साबित हो रही है। उन्हीं में से एक हैं मधुबनी जिले के वार्ड नंबर 1 लहेरियागंज के 67 वर्षीया खैरुल को अचानक गंभीर पेट दर्द और उल्टियाँ होने लगी थी। जांच में पता चला कि उनके पेट में पथरी है। घर की आर्थिक स्थिति दयनीय थी। ऐसे में महंगे ईलाज का खर्च कौन उठाता। गाँव में आयोजित आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर में उन्हें आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में पता चला खैरुल का योजनान्तर्गत निःशुल्क ईलाज हुआ। आज वो अपने परिवार के साथ स्वस्थ एवं खुशहाल हैं।
नामी-गिरामी अस्पतालों में होता है इलाजः
आयुष्मान योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार प्रियरंजन कहते हैं कि आयुष्मान कार्ड के जरिये जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में तो मरीजों का इलाज होता ही है। साथ ही मधुबनी जिले के पांच निजी अस्पताल में भी इस कार्ड से मरीजों का इलाज होता है। इसके अलावा देश के सैकड़ों नामी-गिरामी अस्पतालों में भी आय़ुष्मान कार्डधारकों का इलाज किया जाता है। इसलिए जिनलोगों का अभी कार्ड नहीं बना है, वे अपने नजदीकी सीएचसी में जाकर कार्ड बनवा लें। विपरीत परिस्थिति में यह काम आ सकता है।
जौँ अहाँ अपन इतिहास के बिसरब, तखन इतिहासो अहाँ के बिसरि जायत।
पांच लाख रुपये तक का मिलता है मुफ्त इलाजः
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया आयुष्मान योजना के तहत कार्डधारक पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का लाभ किसी भी उम्र के लोग ले सकते हैं। इस योजना का लाभ अभी जिले के हजारों लोग ले रहे हैं। जिनलोगों के पास पीएम लेटर आया है, उनका बहुत ही आसानी से कार्ड बन जा रहा है। साथ ही जिनलोगों को पीएम लेटर नहीं भी आया है, और वे योजना के योग्य हैं तो उनका भी कार्ड बनने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए पात्र लाभार्थी का नाम योजना सूची में होना चाहिए साथ में अपना आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी सीएचसी (कॉमन सर्विस सेंटर) में जाएं. अगर आप इस योजना के योग्य होंगे तो तत्काल आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा। जिसके बाद आप गंभीर तौर पर बीमार पड़ने पर पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं। कार्ड बन जाने के बाद बीमार होने पर इस योजना से सूचीबद्ध अस्पतालों में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान कार्ड दिखाएं और मुफ्त में इलाज करवाएं।