मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति, निवर्तमान कुलसचिव सहित सभी अधिकारियों के कार्यकाल की उच्च स्तरीय जांच कराए सरकार – छात्र संगठन।

#MNN@24X7 दरभंगा 16 सितंबर, ललित नारायण मिथिला विवि के परीक्षा विभाग से हुए अवैध राशि की निकासी की जांच करवाने, वर्तमान कुलपति और निवर्तमान कुलसचिव सहित सभी अधिकारियों कें कार्यकाल की जांच करवाने, अवनी रंजन सिंह की गोपनीयता की हस्तक्षेप के खिलाफ आज महागठबंधन के छात्र संगठन आइसा, एआईएसएफ, CRJD, एनएसयूआई, CJDU के संयुक्त नेतृत्व में सेंट्रल लाइब्रेरी से विवि मुख्यालय तक आक्रोश मार्च निकाला गया।

मार्च का नेतृत्व AISF राज्य सह सचिव शरद कुमार सिंह, आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, छात्र राजद के पूर्व अध्यक्ष रजनीश यादव, एनएसयूआई के विवि अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने किया। विवि मुख्यालय में आयोजित सभा की अध्यक्षता AISA जिला सचिव मयंक कुमार यादव, एआईएसएफ़ के जिला अध्यक्ष शशि रंजन सिंह, CRJD के विवि अध्यक्ष अभिषेक कुमार राम, NSUI के नजीमुल्लाह ने किया।

विश्वविद्यालय मुख्यालय में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए महा गठबंधन के छात्र नेताओं ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति का 3 साल मिथिला विश्वविद्यालय का हुआ बुरा हाल। इनके तीन साल में विवि के अंतर्गत आने वाले सीएम लॉ कॉलेज, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय बंद हो गया हैं WIT बंद होने के कगार पर है। बायोटेक बंद हो गया। लेकिन कुलपति महोदय अपनी उपलब्धि गिना रहे है।

छात्र नेताओं ने कहा की कुलपति व निवर्तमान कुलसचिव ने अपने तीन साल के कार्यकाल में अधिकारियों की टीम बनाकर पूरे मिथिला विवि को लूटकर खोखला बना दिया है। कुलपति द्वारा अवनिरंजन सिंह जो की विवि के कुछ नही है वैसे लोगो को विवि के सभी गोपनीयता की बैठक में शामिल कर विवि को लूट के हवाले कर दिया है। आज छात्र-छात्रा अपने जीवन को लेकर परेशान है। विवि का दौर लगा रहे है। लेकिन विवि प्रशासन को इसकी चिंता नही है। विवि परीक्षा विभाग के खाता से ट्रांसफर किए गए राशि जो एम ए कुमार को भेजा गया इसकी जांच करवाने, तथा विवि के सभी खाता का ऑडिट करवाने की मांग की।

छात्र नेताओं ने बिहार सरकार व राज्यपाल से मांग किया की मिथिला विवि के कुलपति व निवर्तमान कुलसचिव के कार्यकाल की जांच कराए और उनके रीजन में काम कर रहे सभी अधिकारियों के कार्यकाल की जांच कराई जाय।

छात्र नेताओं ने आगे कहा की आज अधिकारियों की मनमानी इतना चरम पर है की डेली हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं आते है लेकिन परीक्षा विभाग को बंद करके रखा जाता है। जो को बेहद दुखद हैं। छात्र नेताओं ने मांग किया की पूर्व की तरह परीक्षा विभाग को खोला जाय।

इस अवसर पर संदीप कुमार, मिथिलेश कुमार, दीपक कुमार, किशुन कुमार, हम्माद हाशमी, कृष्णा यादव, पीयूष राज माधव यादव नागमणि कुमार समीर अल्फाज कबीर उद्दीन शोहिल खान इमरान खान रवि शंकर अभि झा,निखिल कुमार, अखलेश कुमार, जितेन्द्र कुमार , विकास कुमार यादव, रवि कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, निसांत कुमार, विकास मुखिया, राजा साही, सौरभ कुमार, सुधीर कुमार, शंकर कुमार , अजय कुमार, आदित्य कुमार ,मंटू, मो. लक्की, ओमप्रकाश पासवान, मो.साजिद , मो. रेहान फजल, ओमप्रकाश झा, प्रशांत यादव, मो.नूर सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

अंत से छात्र नेताओं ने कुलपति के जाने तक आंदोलन को और उग्र करने की बात कही।