कुलसचिव कार्यालय में 27 मई तक जमा नहीं करने वाले महाविद्यालयों के खिलाफ विश्वविद्यालय करेगी प्रशासनिक कार्रवाई।

उच्च शिक्षा से प्राप्त पत्र में उल्लेखित सभी शर्तों का अनुपालन कर विहित प्रपत्र में सूचना एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का दिया गया था निर्देश।

#MNN@24X7 दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से संबद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालयों को कुलसचिव कार्यालय की ओर से पत्र जारी कर निर्देशित किया गया था कि प्राप्त अनुदान राशि का भुगतान विशेष अभियान चलाकर दो से नौ मई 2023 तक पूरा किया जाए। वित्त रहित शिक्षा नीति की समाप्ति के पश्चात् संबद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालयों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में शैक्षणिक सत्र 2012-15 एवं 2013-16 के लिए सहायक अनुदान राशि विमुक्त किया गया था।

इसके संबंध में विश्वविद्यालय को 19 अप्रैल 2023 को उच्च शिक्षा विभाग, पटना के द्वारा प्राप्त पत्र में उल्लेखित सभी शर्तों का अनुपालन कर विहित प्रपत्र में सूचना एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा सभी संबद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालयों को पत्र जारी किया गया था, लेकिन अनेक महाविद्यालयों द्वारा अब तक कुलसचिव कार्यालय को सूचना उपलब्ध नहीं करायी गई है।

कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने बताया कि दिनांक 20.05.2023 (शनिवार) को दोबारा इन महाविद्यालयों को स्मार पत्र भेजकर निदेशित किया गया है कि संबंधित सूचना दिनांक 27.05.2023 तक निश्चित रूप से अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में समर्पित करें। सूचना उपलब्ध नहीं कराने वाले महाविद्यालयों की जारी अनुदान राशि राज्य सरकार को वापस कर दी जायेगी, जिसकी सारी जिम्मेवारी संबंधित महाविद्यालयों की होगी। उऩ्होंने कहा कि वैसे महाविद्यालय जो सूचना समर्पित कर चुके हैं, उन्हें फिर से उपलब्ध कराने की आवश्यकता नहीं है। विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में जिन महाविद्यालय को राशि भेजी गई है, उसकी वितरण संबंधी उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करें, अन्यथा विश्वविद्यालय प्रशासनिक कार्रवाई के लिए बाध्य होगा।इस बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि महाविद्यालय इसे अत्यावश्यक समझें।

कुलसचिव की ओर से जिन संबद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालयों को पत्र लिखा गया है- उनमें एसएमआरसीके महाविद्यालय, समस्तीपुर; मिथिला महिला महाविद्यालय, दरभंगा; एमआरएसएम महाविद्यालय, आनंदपुर, दरभंगा; शुकदेव महतो जनता कॉलेज, खाजेडीह, मधुबनी; नागेंद्र झा महाविद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा; फुलदेवी कुशेश्वर झा महाविद्यालय, अंधराठाढ़ी, मधुबनी; बहेड़ा महाविद्यालय, बहेड़ा, दरभंगा; लोहिया चरण सिंह महाविद्यालय, दरभंगा; देव नारायण महाविद्यालय, मधुबनी; राम कुमारी अयोध्या विधि महाविद्यालय, बेगुसराय; अयाची मिथिला महिला महाविद्यालय, बेनीपुर, दरभंगा; गोकुल कर्पूरी फुलेश्वरी डिग्री महाविद्यालय, कर्पूरीग्राम, समस्तीपुर; केदार संत रामाश्रय महाविद्यालय, सरायरंजन, समस्तीपुर; संत कबीर महाविद्यालय, समस्तीपुर; महाराज महेश ठाकुर महाविद्यालय, दरभंगा; लूटन झा महाविद्यालय, ननौर, मधुबनी; सती भरत महाविद्यालय, पड़री, दरभंगा और जनता डिग्री महाविद्यालय, कोर्थू, दरभंगा शामिल हैं।