#MNN@24X7 दरभंगा, 15 सितम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का शुभारंभ संवाद भवन, पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के कर कमलों से किया गया।
     
इस योजना के अंतर्गत बिहार के सभी पंचायतों के सार्वजनिक स्थानों पर 10 एवं सभी वार्डों में 10-10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे। बिहार में कुल 11 लाख 77 हजार 80 स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे। इस योजना के द्वारा सूबे के ग्रामीण क्षेत्र के सभी चौराहों व वार्डों को प्रकाशमान किया जाएगा।
      
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राज्य के सभी जनप्रतिनिधियों के बीच किया गया। दरभंगा में जिला स्तर पर जिला परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजीव रौशन, जिला परिषद अध्यक्ष रेनू देवी, उपाध्यक्ष ललिता झा, सहायक समाहर्ता सूर्य प्रताप सिंह,अपर समाहर्त्ता राजेश कुमार ‘राजा’ सहित जिला परिषद सदस्य गण एवं पंचायती राज के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।
   
संवाद भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजनाकी जानकारी दी तथा माननीय मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित किया।
    
अपने संबोधन में उन्होंने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट वन के तहत हर घर नल का जल एवं नली-गली योजना की जानकारी दी तथा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत क्रियान्वित मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की जानकारी दी।
   
संवाद भवन पटना में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद, माननीय मंत्री जल संसाधन संजय झा, माननीय मंत्री पंचायती राज विभाग मुरारी प्रसाद गौतम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव बिहार श्री आमिर सुबहानी, विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव श्री संजीव हंस, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार व एस सिद्धार्थ, पंचायती राज विभाग के निदेशक रंजीत कुमार सिंह ब्रेडा के निदेशक महेंद्र कुमार सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।