#MNN@24X7 इन दिनों दरभंगा जिला में अपराधियों का मनोबल दिन प्रति दिन बढता ही जा रहा है। नशे की लत के कारण छोटी-छोटी बातों पर ये मरने-मारने पर भी उतारू हो जाते हैं। दुर्गा पूजा के इस भक्ति मय भीड़ भाड़ वाले माहौल में भी इन लोगों को डर नहीं लगता है। ये घटना दरभंगा जिला के अलीनगर पहदी के रहने वाले हर्ष कुमार (पिता स्वर्गीय पप्पू लाल देव उम्र करीब 19 वर्ष) के साथ घटित हुई है।
हर्ष नामका यह युवक मेला देखने के मकसद से पहदी गांव गया गया हुआ था। जहां पहले से ही घात लगाए दर्जनों अपराधी पहले से ही चाकू, लाठी, डंडा लेकर तैयार थे। जैसे ही कुमार हर्ष घटना स्थल पर पहुंचा सभी ने हर्ष को चारों ओर से घेर लिया और बुरी तरह से मारपीट करने लगे। उसके बाद सभी ने चाकू से उस पर कई बार हमला भी कर दिया। जिससे हर्ष बेहोश हो गया। उसके बाद हर्ष के पास रखे ₹3000 और सोने का चेन वे अपराधी वहां से फरार हो गये।
इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना को दी गई। जब मौके पर थाना पहुंची तब कुमार हर्ष को पीएससी में इलाज के हेतु ले जाया गया जहां से उचित इलाज को लेकर उसे रात में दरभंगा डीएमसीएच भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावर युवकों के नाम इस प्रकार है जिसे कुमार हर्ष जानता और पहचानता है। इनमें शामिल अनमोल कुमार देव पिता प्रभु नंदलाल देव, कौशल कुमार देव केशव कुमार अमन कुमार त्रिवेणी लाल देव रोहित लाल देव सुनील लाल देव ललित लाल देव अजीत लाल देव सुजीत लालदेव नीतीश कुमार लालदेव एवं 4 अन्य लोग ने मिलकर हर्ष पर हमला किया। देखना यह है कि अब आगे कार्रवाई क्या होगी।
02 Oct 2022
