#MNN@24X7 दरभंगा, 07 नवम्बर, कला संस्कृति युवा विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में बी.एम.पी – 13 दरभंगा के खेल मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय कबड्डी बालिका खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन का खेल काफी रोमांचक रहा।

बिहार के 38 जिले से आए1600 प्रतिभावान बालिका खिलाड़ियों से सजा कबड्डी दल अपनी प्रतिभा प्रदर्शन एवं आक्रामक व्यूह रचना से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने जिला एवं राज्य को सर्वोत्तम खिलाड़ी देने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं अंतर्राष्ट्रीय चयन कर्ता ,तकनीकी पदाधिकारी से सजा निर्णायक दल भी अपनी अपनी निगाहों से बिहार के सर्वोत्तम खिलाड़ियों का चयन करने में लगे हैं। अंतिम दिन पदक के लिए संघर्ष करने वालोमें एक ओर जहां विजेता दल को खुश देखा गया।

वहीं उप विजेता खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके प्रशिक्षक एवं उस टीम के साथ आए अभिभावको के चेहरे पर उदासी देखने को मिली। मैच अधिक होने के कारण सभी तीनों कोर्ट पर भेपर लाइट की व्यवस्था कर देर शाम तक प्रतियोगिता को संपन्न कराते हुए परिणाम प्राप्त करने में सफल हुए।
इस सफलता में बीएमपी 13 दरभंगा के सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिला वहीं स्वास्थ्य विभाग के ओर से निरंतर चोट लग जाने वाली या घायल होने वाली बच्चियों को सेवा प्रदान होता रहा। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता से सर्वोत्तम खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में चयन करता रमेश कुमार यादव एवं कोमल कुमारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा अंकिता कुमारी बेगूसराय का सराहनीय योगदान रहा।

तकनीकी पदाधिकारीयो की टोली के नायक रणजीत सिंह के कुशल नेतृत्व में सभी ऑफिशियल एवं तकनीकी पदाधिकारी ने नवादा अपने निर्णय से खिलाड़ियों के बीच सच्चे खेल भावना को जीवन में अपना कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रमंडलीय अधीक्षक शारीरिक शिक्षा दरभंगा प्रमंडल दरभंगा श्री परिमल ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया।

आज की प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा अंडर 19 में विजेता नवादा जिला एवं उपविजेता भोजपुर, अंडर 14 में विजेता एकलव्य प्रशिक्षण केंद्रएवं उपविजेता पटना तथा अंडर 17 में विजेता एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र एवं उपविजेता पटना रही।

इस अवसर पर तकनीकी पदाधिकारी में श्री पंकज सिंह सचिन सीतामढ़ी रिद्धि कुमारी रोशन कुमार गौरी शंकर एवं सुगंध कुमार को मुख्य अतिथि श्री परिमल प्रमंडलीय अधीक्षक शारीरिक शिक्षा दरभंगा प्रमंडल दरभंगा ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र कुमार सिंह ने किया । खिलाडियों को प्रेरित करने में बी एम पी 13 के जवान एवं पदाधिकारियों की भूमिका की काफी सराहनीय रही। जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने बीएनपी 13 के समादेष्टा, अन्य अधिकारी एवं जवानों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

वहीं चिकित्सा दल के डॉक्टर दीपक कुमार एवं दुर्गेश ठाकुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर के साथ शारीरिक शिक्षा शिक्षकों एवं तकनीकी पदाधिकारी में राणा रणजीत सिंह जयशंकर चौधरी श्याम नंदन सिंह पंकज कुमार सिंह अरुण कुमार शंभू कुमार अविनाश कुमार अभिनव कुमार सिंह नंदन कुमार राहुल कुमार सुमन कुमारी चंचू कुमारी ज्योति कुमारी मोनिका कुमारी रिंकू कुमारी एवं श्वेता कुमारी के कठिन मेहनत की सराहना करते हुए कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए उन्हें श्रेयस बधाई दी।

प्रतियोगिता को संपन्न कराने में जहां अवसान स्थल एवं भोजन की व्यवस्था देख रहे हरिमोहन चौधरी का ऊंचा स्थान रहा वहीं अंत अंत तक वॉलीबॉल के सचिव ब्रजेश सिंह राठौड़ आशीष कुमार फूलों यादव राजेश कुमार राकेश कुमार मोहम्मद आसिफउर रहमान मिथिलेश कुमार संजीव कुमार राकेश कुमार सिंह देव नंदन झा सियाशरणयादव विक्रांत कुमार के साथ एकलव्य दरभंगा कुमारी एवं उनकी कबड्डी खिलाड़ी एवं युवा खिलाड़ियों का सहयोग सराहनीय रहा।