#MNN@24X7 दरभंगा, 04 मार्च, समाज सुधार अभियान से संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत समाज सुधार अभियान हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन वन स्टॉप सेन्टर द्वारा तकनिकी कौशल विकास केन्द्र, अट्नेबल सॉफ्टवेयर कैरियर लिमटेड, दरभंगा में किया गया।
सर्वप्रथम वन स्टॉप सेन्टर के प्रबंधक अजमातून निशा द्वारा आगत अतिथियों एवं बलिकाओं का स्वागत किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।उक्त कार्यक्रम में वन स्टॉप सेन्टर के महिला प्रबंधक द्वारा बलिकाओं के बीच अधिकार, सुरक्षा एवं समाज सुधार में बालिकाओं के भागीदारी पर विशेष रूप से बताया गया तथा बाल विवाह, दहेज उन्मूलन, घरैलु हिंसा आदि के बारे मे कानूनी जानकारी दी गई एवं उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं से अपील किया गया कि अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें।
केन्द्र समन्वयक, चाइल्ड लाइन, दरभंगा के अराधना कुमारी द्वारा बलिकाओं को लिंग भेदभाव एवम बच्चे-महिलाओं के टॉल-फ्री नंबरों की जानकारी दी गई।
अन्त में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्थान के कर्मियों, बलिकाओं एवं महिलाएं ने भाग लिया।