#MNN@24X7 दरभंगा, कल दिनांक 11 मई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई द्वारा मिथिला विश्वविद्यालय मे व्याप्त भ्रष्ट शिक्षा व्यवस्था को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन विश्वविद्यालय मे किया गया। धरना को संबोधीत करते हुए जिला संयोजक आशुतोष गौरव ने बताया की मिथिला विश्वविद्यालय को कुलपति एवं रजिस्टार दोनो जय और बिरु की जोड़ी बनाकर मिथिला विवि को पूरी तरिके से लुटने का काम कर रहे हैं। मिथिला विवि एक समय बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में सभी मामलो मे अव्वल थी परंतु आज विश्वविद्यालय को दोनो मिलकर रसातल मे पहुँचाने का काम कर कहे।

नगर सह मंत्री वैष्णवी कुमारी ने बताया आज किसी भी प्रकार का रिजल्ट विवि द्वारा जारी होता है तो आधा से ज्यादा छात्रो का रिजल्ट पेडिंग जानबूझकर विवि द्वारा कर दिया जाता हैं और उस रिजल्ट को सुधार करने के नाम पर उनसे अवैध उगाही किया जाता है।आज विवि में छात्राओं के सुविधा के नाम पर कुछ नही है किसी भी महाविद्यालय में महिलाओं के लिए शौचालय का उचित प्रबंध नही है उनकी साफ सफाई नही होती है।महाविद्यालयों में छात्रों के सुरक्षा के लिए महिला गार्ड नही है आखिर छात्राएं अपनी समस्या भला कैसे एक पुरुष गार्ड को बता सकती हैं।

प्रदेश सह मंत्री उत्सव परासर ने बताया की कुलपति एवं रजिस्टार का काम सिर्फ अपने आवास से AC गाड़ी से से विवि में अपने AC वाले चैंबर बैठकर सिर्फ विवि से किस प्रकार पैसे कमाया जाए वही सोचते हैं और उस काम को करते है।सब नियम को ताक पर रखकर अपने लोगो को ठीकेदारी देने के काम से उनको फुर्सत ही नही मिलता है कि विवि के शैक्षणिक समस्या ठीक हो,समय पर पूरे पारदर्शिता के साथ रिज़ल्ट कैसे प्रकाशन हो,पेंडिंग रिजल्ट उचित समस्या नही होने पर न हो इन सब बातों का निष्पादन कैसे हो इसके बारे में न सोचकर बस पैसे कमाने के चक्कर मे रहते हैं।

नगर मंत्री अमित शुक्ल ने बताया की इस भीषण गर्मी में भी प्रत्येक दिन हजारों छात्र अपने समस्या को लेकर आते हैं घण्टो लाइन में लगे रहते हैं लेकिन उनके लिए पीने के लिए शुद्धपेजल की भी ब्यवस्था नही है।अभाविप कार्यकर्ता श्रीकांत सहनी ने बताया कि अभाविप कई दिनों से बोल रहा है विवि अपना डाटा सेंटर बनाये लेकिन शायद कुलपति जी को इससे फायदा नही होगा इसलिए वे इस दिशा में पहल नही कर रहे हैं।विभाग संयोजक राहुल सिंह ने बताया कि कुलपति जी को 13 सूत्री मांग पत्र आज सौंपा गया अगर उसपर एक सप्ताह में उसके निष्पादन के लिए स्पष्टीकरण नही मिला तो अभाविप उग्र आंदोलन करेगी।नगर सह मंत्री नीली कुमारी,तन्नू कुमारी, रवि यादव,रितेश कुमार,विकास झा,प्रिंस कुमार,सुमित मिश्र, वागीश झा,राकेश कुमार सहित दर्जनों छात्रों ने संबोधित किया।

धरना के पश्चात अभाविप कार्यकर्त्ता छात्र हित से जुड़े मुद्दे को लेकर कुलपति महोदय से वार्ता करना चाह रहे थे परन्तु कुलपति के पास समय ही नही था जिला संयोजक आशुतोष गौरव ने बताया कि कुलपति जी छात्र से जुड़े मुद्दे पर बात नही करना चाहते हैं वे इतने भ्रष्टाचार किये हैं कि शायद वे डरते हैं छात्रों से मिलकर बात करने से कुलपति विवि को तानाशाह बनकर विवि को बर्बाद कर रहे हैं उनके तानाशाही के विरोध में अनिश्चिकालीन तक विवि बंद किया जाएगा।