#MNN@24X7 दरभंगा, दिनांक 29/02/04 को विश्वविद्यालय संगीत एवम नाट्य विभाग एवम विश्वविद्यालय राजनीतिविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतर अनुशासनात्मक विषयक संगोष्ठी सह नुक्कड़ की प्रस्तुति की गई। विषय था मत,मतदान एवम मत का सदुपयोग।

संगोष्ठी में सभी आगत अतिथियों का स्वागत संगीत एवम नाट्य विभाग की संकायाध्यक्ष सह विभागाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण ने किया। प्रो मुकुल बिहारी वर्मा ने ऐसे आयोजनों की निरंतरता को बनाए रखने एवम देश हित में नए वोटरों को मतदान करने को कहा।

प्रो मुनेश्वर यादव ने वोट के महत्व को रेखांकित कर जातिभेद, समानता आदि पर गंभीरता पूर्वक विचार कर युवाशक्ति से लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान करने को कहा।

संगोष्ठी के समापन पर सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अतिथि शिक्षक डॉक्टर नितप्रिया प्रलय की विशेष भूमिका रही।

संगोष्ठी के बाद नाट्य विषय के सत्र 22-24 के तृतीय सेमेस्टर के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक “हमारा मत हमारा अधिकार” की सुंदर प्रस्तुति की गई।