#MNN@24X7 समस्तीपुर, आज 03 मई को समस्तीपुर के एक निजी शिक्षण संस्थान में “विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस” के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक व समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि “प्रेस, लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की पर्याय है।

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इतिहास का आज काफी अहम दिन है। यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया की सुरक्षा से संबंधित दिन है।उन्होंने कहा की वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 मई को प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाने की घोषणा की। तब से 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है और साथ ही ये दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने और उसका सम्मान करने की प्रतिबद्धता को भी दोहराता है।लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसको बहाल करने में मीडिया की महती भूमिका होती है। विधायक ने प्रेस की स्वतंत्रता की वकालत करते हुए प्रेस की पवित्र गरिमा व मर्यादा की सराहना की तथा उन्होंने कहा की सरकारी तंत्र द्वारा प्रेस की स्वतंत्रता का हनन नहीं किया जाना चाहिए।

शाहीन ने कहा कि केन्द्र की सत्ता में बैठे हुए एक सत्ताधारी दल के द्वारा प्रेस की स्वतंत्रता पर हनन,केंद्रीय जाँच एजेंसियो का दुरूपयोग और नफरत की राजनीति करने के कारण आज लोकतंत्र, संविधान तथा लोकतंत्र की चौथे स्तम्भ की पर्याय प्रेस की स्वतंत्रता खतरे में है।

मौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम, पटना बी.डी.कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डाo रजनीश कुशवाहा, प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद ननकी, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, राजद मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिह चंदेल, जिला राजद सचिव राकेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, जिला राजद नेता ज्योतिष महतो, रविन्द्र कुमार रवि, मनोज पटेल, ज्ञान प्रकाश झा, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार शोले, पंचायत रोजगार सेवक संघ के नेता राकेश मिश्रा, ग्रामीण चिकित्सक संघ के नेता डाo रामपुकार सिह, ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुशवाहा, समाजसेवी ईo राजेश कुमार राय, रूहुल्लाह खान गुड्डू, रंजीत कुमार रम्भू, प्रमोद कुमार पप्पू, शशि यादव उर्फ शशि राज, रितेश कुमार पिंकू, बिट्टू रजक, जयलाल राय, प्रोफेसर कमलेश राय, शिव शम्भू सिह, मोo सना उर्फ चीना, मोo आफताब आलम, सैयद शाहनवाज हसीब, सुरेश राय, अशोक साह, अरविन्द राय, जितेन्द्र कुमार राय, राकेश कुशवाहा, अरुण कुशवाहा, जितेन्द्र कुशवाहा उर्फ जित्तू, राधारमण सिह, सैयद फैसल आलम मन्नू, अंकित वर्धन, मोo बशीर अहमद, मोo आसिफ इकबाल, गोपाल महतो, विनोद महतो, विजय यादव, मनोज पासवान, डाo अमरजीत कुशवाहा, मोo अमरोज, सूरज पटेल आदि मौजूद थे।