पूर्वी चंपारण। पताही प्रखंड के पताही पूर्वी पंचायत में विश्व शौचालय दिवस पर लोगो को शौचालय के उपयोग एवं टूटे-फूटे शौचालय के मरम्मत के लिये कार्यक्रम का आयोजन कर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रवंधन के क्रियांवयन के लिये लोगो को बताया गया। कार्यक्रम में अपने स्तर से शौचालय निर्माण कर उपयोग करने वाले चार महिला एवं एक पुरुष को माला पहनाकर मुखिया द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में श्री कांत दास, रानी देवी, लीला देवी, संतोषी देवी, सरस्वती देवी प्रमुख है। जिन्हें मुखिया द्वारा माला पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गीले व सूखे कचरे के प्रवंधन के लिये लोगो को प्रोत्साहित किया गया।

मुखिया कृष्णमोहन कुमार ने कहा कि पताही पूर्वी पंचायत ओडीएफ प्लस पंचायत हो गया है। इस पंचायत के सभी घरों में शौचालय का निर्माण हो गया है। पंचायत के सभी लोग शौचालय का प्रयोग करते है। उन्होंने पंचायत के लोगो से पंचायत को साफ सुथरा रखने को गिले ओर सूखे कचरे को अलग अलग कूड़ेदान में डालने की बात बताई।

कार्यक्रम में मुखिया कृष्णमोहन कुमार। पंचायत सचिव शम्भू सिह, स्वक्षता प्रवन्धक रंजन कुमार दुबेदी, सहित सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे।