लोकतंत्र की आवाज पत्रकार और लेखकों पर दमनात्मक कार्रवाई बन्द करो -महावीर पोद्दार।
#MNN@24X7 उजियारपुर, भाकपा माले आज अन्गार घाट चौक पर माले नेता महावीर पोद्दार के नेतृत्व में सम्विधान और लोकतंत्र की रक्षा, लोकतंत्र की आवाज पत्रकारों और लेखकों पर दमनात्मक कार्रवाई बन्द करने, फर्जी मुकदमा में जेल में बन्द पत्रकारों, लेखकों को बिना शर्त रिहा करने सहित अन्य मान्गो को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाल कर प्रधानमंत्री मन्त्री पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा समीम मन्सूरी की अध्यक्षता में किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सम्विधान और लोकतंत्र को खत्म कर हिटलरशाही थोपने की कोशिश कर रही है। सङक से सन्सद तक अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दवाना चाह रही है। आज देश के 50 से ज्यादा पत्रकार और लेखकों को जेल में फर्जी तरीके से डाल दिया गया है। पत्रकारों के लैपटॉप, मोबाइल और कैमरा छीन कर जप्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक घटना पूरी तरह लोकतंत्र विरोधी और कायरतापूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि देश की सम्मतियो को बेच कर आर्थिक सन्कट पैदा किया गया है। जिससे महंगाई और बेरोजगारी में बेतहाशा बढोतरी हुई है।
आन्दोलनकारी लोकतंत्र के रक्षक पत्रकार और मीडियाकर्मियों पर हमला बन्द करो, जेल में बन्द पत्रकारों और लेखकों को बिना शर्त रिहा करो, केंद्र की तानाशाही को उखाड़ फेंकना होगा, हिटलरशाही नहीं चली तो मोदी शाही नहीं चलेगी आदि नारे लगाते हुए प्रतिरोध मार्च निकाला। सभा को प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, अर्जुन दास, राम कॄपाल राय, हरिकान्त गिरि, मो अब्दुल सलाम, कारी सहनी, दिलीप कुमार राय, जागेश्वर राय, निर्धन शर्मा ने भी सम्बोधित किया।