#MNN@24X7 मोतिहारी, भारत-नेपाल सीमा से सटे पूर्वी चंपारण जिला अपराधियों, अवैध शराब कारोबारियों और मादक पदार्थों की तस्करी का केन्द्र बनता जा रहा है। पुलिस कार्रवाई भी करती है, कुछ पकड़े भी जाते हैं, फिर भी यह धंधा यहां चोरी-छिपे बदस्तूर जारी है। बीते दिन दिनों रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने टीम बना कर रक्सौल थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर वाहन जांच शुरू किया। इस दौरान रक्सौल स्थित बाटा चौक के पास एक व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने लगा। जिसे पकड़ा गया जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक किलो चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया है। मामले में रक्सौल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले को लेकर जन सुराज पूर्वी चंपारण के जिला मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने कहा कि नेपाल से तस्कर मादक पदार्थों के साथ पहले मोतिहारी पहुंचते हैं और यहां के अपने एजेंट को आपूर्ति कर वापस लौट जाते हैं। बहुतेरे तस्कर मोतिहारी के रास्ते दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत देश के अन्य राज्यों में रोज़ तस्करी कर रहे हैं। अलबत्ता नेपाल की सीमा से सटे होने का तस्कर बखूबी उठा रहे हैं।

पूर्वी चंपारण जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है: संजय ठाकुर।

संजय ठाकुर ने आगे कहा कि पिछले दिनों एसएसबी के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो चकिया के एक ठेकेदार की हत्या अभी तक जिले की सुर्ख़ियों में है। हाल ही में सुगौली के बंधन बैंक से साढ़े तीन लाख की लूट चर्चाओं में हैं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि वैसे भी अपराध का ग्राफ जिले में बढ़ता जा रहा है। जन सुराज जिला प्रशासन, भारतीय कस्टम और पुलिस प्रशासन से भारत नेपाल की खुली सीमा पर तस्करों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग करता है।