केन्द्रिय बजट से आम-आवाम् में व्यापक हताशा-रामनरेश पाण्डेय।

दरभंगा-14 फरवरी। आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के दो दिवसीय जिला परिषद की बैठक जिला कार्यालय लालबाग में कामरेड शत्रुघ्न झा, जैनुल अंसारी और ब्रजभूषण प्रसाद सिंह ‘भोला’ की संयुक्त अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से 21 फरवरी को जिला के सभी अंचल व प्रखंड कार्यालय पर बाढ़-सूखा के स्थायी निदान हेतू आक्रोशपूर्ण आन्दोलन करने, 10 से 20 मार्च तक गाँवों में पद यात्रा कर जन समस्याओं का संग्रह करने, 21 से 25 मार्च तक प्रचारात्मक कार्यक्रम जिसमें साईकिल, मोटरसाइकिल रैली निकालने, 27 से 29 मार्च तक जन सत्याग्रह जिला सामाहरणालय पर करने और 3 अप्रैल को दिल्ली जंतर-मंतर पर महाधरना का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इन जनान्दोलन का मुख्य मांग बाढ़-सुखाड़ का स्थायी निदान है। इसमें आम-जनों की व्यापक समर्थन सहयोग का अपील किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव पूर्व विधायक रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार हिन्दुत्व के नाम पर देश को साम्प्रदायिकता के आग में झोकना चाहती है। धर्म के नाम पर अपनी सारी नाकामियों छूपा लेता है। इस दौर में पार्टी देश में अमन-चैन को स्थापित करने के लिए सदा प्रयत्नशील है। केंद्र सरकार के बजट ने भी आम्-आवामो को काफी हताश किया है। सरकार का बजट आम लोगों का खून खीचकर अपने मित्र उद्योगपतियों को मालोमाल करने वाला है। आज देश का सभी वर्ग उपेक्षित महसूस कर रहा है। हताशा भरी दौर में सीपीआई के साथियों को कमर कसनी होगी। वही पूरी ऊर्जा के साथ जन कल्याण हेतु लगना होगा। इसके लिए व्यापक जन आंदोलन तेज करना होगा। गांव-गांव, कस्बा-कस्बा, मोहल्लों में घूम कर लोगों को एकजुट करना है। लोगों को सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ गोलबंद कर करना है। पार्टी ने भाजपा भगाओ देश बचाओ नारा दिया है। जिसे जमीनी स्तर पर लागू करना है। इसके लिए सभी शाखा, अचलो में सेमिनार गोष्टी आदि करना होगा।
बैठक में चार वर्ष पूर्व पूलवामा एटैक में सीआरपीएफ के शहादत दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और दो मिनट का मौन धारण किया गया।

बैठक में पार्टी के जिला सचिव नारायण जी झा, सहायक जिला मंत्री राजीव कुमार चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, शत्रुघ्न झा, विश्वनाथ मिश्र, प्रो० शबीर अहमद बेग, हरेश कुमार सिंह, चन्द्रेश्वर सिंह, अहमद अली तमन्ने, शरद कुमार सिंह, विद्या देवी, ब्रजभूषण सिंह, मो० कैयुम, वीरेन्द्र झा, शैलेन्द्र मोहन ठाकुर, हर्ष राज र्वधन, मो० कलाम, महेन्द्र साह, चन्द्र किशोर झा, जैनूल हक अंसारी, सुखदेव महतो, लोहा सिंह, शशिरंजन प्रताप सिंह, मणिकात झा, शिव कुमार सिंह, रामनाथ पंजियार, आशुतोष मिश्र आदि उपस्थित थे।