#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की अधिसूचना के आलोक में वाणिज्य के वरीय प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार पोद्दार ने सी एम कॉलेज, दरभंगा के प्रधानाचार्य का दायित्व निवर्तमान प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल से ग्रहण किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी तथा छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। महाविद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ ही अन्य अनेक लोगों ने डॉ पोद्दार को प्रधानाचार्य का दायित्व ग्रहण करने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।

डॉ अशोक ने विश्वविद्यालय के कुलपति तथा कुलसचिव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अपनी पूरी क्षमता एवं विवेक से अपने नव दायित्व के निर्वहन की कोशिश करूंगा। महाविद्यालय में अनुशासन को बनाए रखना, छात्र- छात्राओं की वर्ग में अधिक से अधिक उपस्थित सुनिश्चित करना तथा शिक्षकों के अध्ययन- अध्यापन हेतु समुचित व्यवस्था करना हमारी प्राथमिकता होगी। नवनियुक्त प्रधानाचार्य ने कहा कि नियमों एवं प्रावधानों के अनुकूल छात्रहित का समुचित ध्यान रखते हुए हम शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों से भी व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याओं का निदान करेंगे तथा सबके सकारात्मक सहयोग से महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास करेंगे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मी तथा छात्र- छात्राओं ने भी उन्हें पूर्ण सहयोग का वचन दिया।
ज्ञातव्य है कि सी एम कॉलेज के निवर्तमान प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल का स्थानांतरण आर के कॉलेज, मधुबनी हुआ है।