*योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या में शामिल कर अपने जीवन को स्वस्थ एवं सफल बनाएं- डा अनिल कुमार*

सी एम कॉलेज, दरभंगा परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल की अध्यक्षता में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया, योग प्रशिक्षक शंभू मंडल, लेखापाल सृष्टि चौधरी, प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह, स्टेनो बिंदेश्वर यादव, सहायक प्रमोद कुमार झा, सुधा कुमारी, डा चंदा कुमारी, राजेंद्र कामती, शुभंकर, अंकित, मिथिलेश तथा दिनेश झा आदि ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।

अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या में शामिल कर हम अपने जीवन को स्वस्थ एवं सफल बना सकते हैं। योग करने से हमारा रोग भागता है तथा कार्य कुशलता बढ़ती है।

डा आर एन चौरसिया ने कहा कि योग को जन- जन तक पहुंचा कर हम स्वस्थ एवं खुशहाल समाज तथा समृद्ध राष्ट्र की कल्पना को साकार कर सकते हैं।बिहार योग स्कूल, मुंगेर प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक शंभू मंडल ने विभिन्न रोगों से मुक्ति एवं नियंत्रण से संबंधित योगाभ्यास कराया।