#MNN@24X7 बासोपट्टी थाना क्षेत्र के खौना पंचायत के वीरता गांव के समीप सुनसान खेत से 45 वर्षीय एक महिला का शव मिला है.परिजन एवं ग्रामीण हत्या का आशंका कर रहे हैं.इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,एसआई मधु कुमार सिंह,अशरफ अली,पीएसआई प्रिया कुमारी सहित पुलिस बल पहुंची.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गई है.इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.मृतिका महिला की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के वीरता गांव निवासी पवित्री देवी (45 वर्ष) के रूप में किया गया है.मृतिका महिला के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि पीट पीट कर तेज हथियार से घटना का अंजाम दिया गया है.शव देखने से पता चल रहा था कि पीट पीट कर एवं तेज हथियार से शरीर के कुछ जगहों पर वार से कटा निशान दिखा.इस कारण परिजन भी हत्या की आशंका कर रहे.
इधर घटनास्थल पर शुक्रवार को सुबह सूचना फैलते ही आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई.मृतिका महिला के तीन पुत्री एवं दो पुत्र है.दोनो पुत्र बाहर रहते है.घर में मृतिका महिला के सिर्फ पुतोहू एवं बेटी रहती है.बीते रात्रि घर के बगल में शादी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महिला निकली हुई थीं.रात्रि करीब दो बजे तक पड़ोस में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद घर की ओर निकली.घर में महिला के परिजन बगल के कमरे में सोए थे.जिस वजह से कुछ पता नही चला.जब सुबह के क्रम में घर से कुछ दूरी पर सुनसान गाछी की ओर खेत में महिला का शव ग्रामीण देखें तब घटना की शोरगुल हुआ.मृतिका महिला के परिजन को ग्रामीणों ने जानकारी दिया.सूचना मिलने के बाद मृतिका महिला के पुतोहु सहित परिजन शव का पहचान किया.इस घटना को परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है.परिजन ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
घटना को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया एवं मृतिका महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.हालांकि अभी तक घटना का खुलासा नही हो पाया है.किस जगह और कैसे घटना हुई इसकी खुलासा करने में पुलिस लगी हुई है.इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.