दरभंगा।दिनांक 06.04.2022 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वनस्पति शास्त्र विभाग में स्नातकोत्तर, सत्र 2021-2023 के छात्र-छात्राओं का परिचयात्मक वर्ग आरम्भ हुआ। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शहनाज़ जामिल ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया तथा नए सत्र की शुभकामनाएं और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। इन्होंने सभी छात्रों को 75% उपस्थिति की अनिवार्यता पर जोड़ दिया। विभाग के लाइब्रेरी की भी सुविधा का लाभ उठाने के लिए छात्रों को कहा। इस मौक़े पर विभाग से सेवानिवृत्त प्रो के॰ के॰ साहु ने CBCS पर व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम में इस विभाग के शिक्षक प्रो राम नरेश झा और प्रो गजेंद्र प्रसाद ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। प्रो विद्यानाथ झा, सेवनिवृत्ति प्रधानाचार्य आज के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने अपना विचार भी रखे।

प्रो.संजय कुमार चौधरी,डॉ.सीमांत श्रीवास्तव,डॉ.अभिषेक राय, डॉ.विकाश कुमार सोनू,श्री शशिशेखर झा एवं विभागीय सहायक श्री जय नारायण झा,श्री कामोद कुमार उपस्थित थे।