उजियार पुर। नल जल योजना को अविलंब दुरूस्त करे प्रशासन अन्यथा होगा आन्दोलन–अमरजीत पाल

#MNN@24X7 उजियार पुर प्रखंड के चान्दचौर पश्चिमी पन्चायत के वार्ड नं-13 जिसमें महादलित एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हैं। उक्त वार्ड में पी एच इ डी विभाग की ओर से हर घर नल का जल योजना का कार्य बर्षों पूर्व कराया गया था किन्तु आज तक योजना न पूर्ण हो सकी और न ही इस योजना का लाभ गरीबों को मिल रहा है। इस वार्ड में घटिया पाइप एवं पूर्ण घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। बिना स्ट्रक्चर और पानी टन्की के ओपन व्यवस्था से वार्ड के लोग परेशान हैं। लगातार जलापूर्ति बन्द और बाधित रहने से पानी के बिना लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। महीनों से इस समस्या से जूझ रहे लोगों की सुधि लेना प्रशासन उचित नहीं समझ रहे हैं।

भाकपा माले जिला स्थाई समिति के सदस्य महावीर पोद्दार ने जिला समाहर्ता महोदय से मांग किया है कि अविलंब इस समस्या का निदान किया जाय। जांच टीम गठित कर सभी पहलुओं पर जांच कर दोषियों पर ठोस कानूनी कार्रवाई किया जाय। भाकपा माले के नेता अमरजीत पाल ने कहा कि अविलंब पानी की आपूर्ति एवं कार्रवाई किया जाय अन्यथा भाकपा माले चरण बद्ध आन्दोलन करेगी।
मौके पर महेश राम, मो सकिल, मो अख्तर, शिव कुमार राम, रजिया देवी, शिवा देवी, जानकी देवी, रमेश राम, मीना देवी, मो मोख्तार, सुबोध दास, विनोद दास सहित अन्य लोग मौजूद थे।