समस्तीपुर नगर निगम से मेयर पद हेतु आज बुधवार को संध्या हजारी ने समाहरणालय समस्तीपुर में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद समाहरणालय से बाहर निकलने पर समर्थकों ने संध्या हजारी को फूल-मालाओं से लाद दिया। मीडिया से बात करते हुए संध्या हजारी ने कहा कि वह चुनाव में लड़कर क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लक्ष्य को लेकर आए हैं l उन्होंने कहा कि विकास , शांति , समाजिक सद्भाव व कौमी एकता उनकी प्राथमिकता है l

नामांकन के उपरांत जीवन बीमा निगम कार्यालय के पास ताजपुर रोड में आयोजित नामांकन सभा की अध्यक्षता राजद नेता जितेंद्र सिंह चंदेल ने किया और सभा का संचालन जदयू के प्रधान महासचिव प्रो. तकी अख्तर ने किया। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन खानपुर प्रमुख सन्नी हजारी ने किया l मौके पर महागठबंधन घटक दलों राजद , जनता दल यू , कांग्रेस , भाकपा , हम, माकपा तथा भाकपा माले के नेतागण ने मौजूद हो कर अपनी चट्टानी एकता को प्रदर्शित किया l मौके पर मंत्री मदन सहनी, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर , पूर्व सांसद सह जदयू जिला अध्यक्ष अश्वमेघ देवी , जनता दल यू के वरीय नेता प्रो. शाहिद अहमद , अनिल सिंह , बिहार संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डाo दुर्गेश राय, जद यू नेता अनंत कुशवाहा , रामदेव महतो , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , हम के जिलाध्यक्ष केदार चौधरी , कांग्रेस नेता रंजन शर्मा , जिला ट्रांसपोर्ट व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय सिंह , माकपा नेता भोला राय, राजद नेता प्रो. लक्ष्मी यादव , रेहाना खातून , रंजीत कुमार रम्भू , प्रो.लक्ष्मी यादव, राधा रमन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, तौहीद अंसारी, बनारसी ठाकुर, राजकुमार सिंह, अरुण शेखर कुंवर, प्रमोद मिलिंद, रंजीत कुमार, आदित्य ठाकुर, रणधीर कुमार , वरुण साह, मुनेश्वर साह, दिलीप कुमार राय, अनवर आलम, शाहिद आजाद, प्रो ज्योति निर्मला, बिरिया देवी,मिर्दुला देवी, कौशल कुशवाहा,अनस रिजवान, रज़ा अहमद सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे l