#MNN@24X7 दरभंगा, 13 सितम्बर, सरकार के निर्देश के आलोक में सरकार द्वारा आधारभूत संरचना के निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं, समाज सुधार के कार्यक्रमों के साथ-साथ लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आमजनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा साथ ही लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन द्वारा 18 से 23 सितम्बर 2023 तक दरभंगा जिला के विभिन्न प्रखण्डों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
     
जिलाधिकारी द्वारा 18 सितम्बर को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 02ः00 बजे तक बहादुरपुर प्रखण्ड के पंचायत सरकार भवन, खराजपुर में जनसंवाद बैठक किया जाएगा। वहीं 19 सितम्बर को अपराह्न 02ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक सदर प्रखण्ड के पंचायत सरकार भवन, सहबाजपुर में, 20 सितम्बर को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक तारडीह प्रखण्ड के कठरा पंचायत वार्ड नम्बर – 05 में पोखर के निकट तथा अपराह्न 02ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक मनीगाछी प्रखण्ड के माउॅबेहट पंचायत के वार्ड नम्बर – 04 में,  21 सितम्बर को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक हायाघाट प्रखण्ड के घोसरम्मा पंचायत के वार्ड नम्बर – 08 बॉसडीह में तथा अपराह्न 02ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक हनुमाननगर प्रखण्ड के पंचायत भवन, नरसारा में, 22 सितम्बर को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक सिंहवाड़ा प्रखण्ड के पंचायत सरकार भवन, सिमरी में एवं 23 सितम्बर को अपराह्न 02ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक केवटी प्रखण्ड के ननौरा अमृत सरोवर में जनसंवाद बैठक किया जाएगा।
 
उक्त के आलोक में उन्होंने कहा कि उक्त बैठक में जिला के सभी पदाधिकारी अपने-अपने विभागीय योजनाओं से संबंधित फ्लेक्स लगायेंगे एवं विभागीय सामग्री को मुद्रित कराकर वितरित करना सुनिश्चित करेंगे एवं स्वंय भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।
 
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों के स्तर से भी जनसंवाद बैठकों के आयोजन की रूपरेखा एवं तत्संबंधी रोस्टर तैयार किया जाएगा।
 
उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र अन्तर्गत सभी संबंधित से जनसंवाद बैठक का रोस्टर जिलाधिकारी, दरभंगा के रोस्टर को ध्यान में रखते हुए तैयार कर अनुमोदन हेतु 14 सितम्बर तक भेजना सुनिश्चित करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि जनसंवाद बैठक की कार्रवाई का अनुश्रवण जिला स्तर पर जाँच एवं अनुश्रवण कोषांग के पदाधिकारी फैजान सरवन द्वारा किया जाएगा, जिसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’ रहेंगे।
 
उन्होंने कहा कि अनुमण्डल स्तर पर जनसंवाद बैठक की कार्रवाई का अनुश्रवण अनुमण्डल पदाधिकारी एवं प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करेंगे।
 
सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जनसंवाद बैठक की सूचना जनप्रतिनिधि एवं आम जनता को अपने स्तर से देना सुनिश्चित करेंगे एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे।