#MNN@24X7 दरभंगा, 28 सितम्बर 2022 :- जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा है कि मिसलेनियस एम्पलीकेशन नम्बर – 94/2022 वाद में माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा 21 जुलाई 2022 को पारित न्यायादेश की कंडिका – 05 के द्वारा यह निदेशित किया गया है कि, जो राज्य/जिला असंगठित कामगारों के निबंधन का लक्ष्य पूरा नहीं कर सके हो, वे आदेश की तिथि से 06 सप्ताह के अन्दर लक्ष्य की प्राप्ति करनाL सुनिश्चित करें।
  
गौरतलब है कि दरभंगा जिला में 16 सितम्बर 2022 तक ई-श्रम पोर्टल पर 10 लाख 85 हजार 194 असंगठित कामगारों का निबंधन हुआ है, जो निर्धारित लक्ष्य का लगभग 82.12 प्रतिशत है।
  
उन्होंने आदेश में कहा है कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु मनरेगा श्रमिक, जीविका, आँगनवाड़ी सेविका/सहायिका, आशा कार्यकर्त्ता एवं एतद् कोटि के अन्य विभागों एवं संस्थाओं में कार्यरत असंगठित कामगारों एवं उनके परिवार के अन्य पात्र कामगारों का निबंधन आवश्यक है।
  
उक्त के आलोक में उन्होंने निर्धारित लक्ष्य की प्रतिपूर्ति हेतु ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन से संबधित 10 दिनों का यथा – 21 सितम्बर से 30 सितम्बर 2022 तक जिले के चयनित सभी प्रखण्डों के पंचायतों/नगर निकाय क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है, जो निम्नवत् है :-
 
दरभंगा सदर प्रखण्ड के सोनकी, शिशो, धोई, रानीपुर, खुटवारा एवं शहबाजपुर पंचायत में विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। वहीं हनुमाननगर प्रखण्ड के रामपुरडीह, गोढ़ियारी, अरैला, मोरो, पटोरी, नैयाम, छतौना, सिनुआरा पंचायत में, जाले प्रखण्ड के जोगियारा, जाले पूर्वी, कमतौल, अहियारी उत्तरी एवं गड़ड़ी पंचायत में, केवटी प्रखण्ड के कोठिया, माधोपट्टी, लाधा, छतवन एवं लालगंज पंचायत में, हायाघाट प्रखण्ड के पौराम, मलहीपट्टी दक्षिणी, श्रीरामपुर, मझौलिया एवं चंदनपट्टी पंचायत में तथा आनंदपुर चौक पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है।
 
इसके साथ ही बहेड़ी प्रखण्ड के बहेड़ी पूर्वी, सुसारी, दोहत नारायण एवं कहरारी पंचायत में, तारडीह प्रखण्ड के ककोढ़ा, सेरपुर नारायण, नदियामी, मथौर चौक एवं सकतपुर पंचायत में, मनीगाछी प्रखण्ड के टटुआर, बहुअरवा, राघोपुर पूर्वी, वाजितपुर एवं नेहरा पश्चिमी पंचायत में, बहादुरपुर प्रखण्ड के तारालाही, वाजिपुर, डरहार, ओझौल एव जलवारा पंचायत में, घनश्यामपुर प्रखण्ड के कोर्थू, पाली, शिवनगर घाट, पुनहद चौक एवं लगता पंचायत में, किरतपुर प्रखण्ड के रसियारी, जमालपुर, तरवाड़ा, ढ़ांगा एवं किरतपुर पंचायत में, सिंहवाड़ा प्रखण्ड के मनकौली, कटासा, मेट्टा, हरपुर एवं सिंहवाड़ा उत्तरी पंचायत में, कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के बेर, औराही, हरौली, पकाही झझड़ा एवं भदहर पंचायत में, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के केवटगामा, कुशेश्वरस्थान दक्षिणी, इटहर, तिलकेश्वर एवं उसरी पंचायत में, बेनीपुर प्रखण्ड के तरौनी, बाथो रढ़ियाम, हावीभौआर, शिवराम एवं देवराम अमैठी पंचायत में, अलीनगर प्रखण्ड के अधलोआम, गरौल, हरसिंगपुर, धमसाईन, हनुमाननगर एवं अलीनगर पंचायत में, बिरौल प्रखण्ड के नेउरी, सहरसराम, अफजला, डुमरी बलिया एवं इटवा शिवनगर पंचायत में, गौड़ाबौराम प्रखण्ड के भगवती कसरौर, नारी लगमा, बौराम, कसरौल बेलवाड़ा एवं आधारपुर पंचायत में विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है।
 
उन्होंने आदेश में कहा है कि दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के दिल्ली मोड़, कादिराबाद, लहेरियासराय रेलवे स्टेशन, दोनार चौक, शुभंकरपुर, चतरिया, बेंता चौक, पालीराम चौक, बेला इंडस्ट्रीयल एरिया, धरमपुर, दोनार इंडस्ट्रीयल एरिया, शोभन चौक, उर्दू नीम चौक, एल.एल. एकेडमी चौक एवं जे.पी. चौक, लक्ष्मीसागर में विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि उक्त सभी पंचायतों में विशेष कैम्प का अनुश्रवण श्रम अधीक्षक के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) तथा जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका) के सहयोग से किया जाएगा।
 
इसके साथ ही सभी कैम्पों का दैनिक पर्यवेक्षण संबंधित श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी/कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) एवं परियोजना प्रबंधक (जीविका) द्वारा किया जाएगा तथा वे प्रतिदिन अपना दैनिक प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में भेजना सुनिश्चित करेंगे।
 
साथ ही उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि जिले के कोई भी मनरेगा कामगार एवं पात्र जीविका सदस्य ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन से वंचित नहीं रहे।