●महारानी कल्याणी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित हुआ एड्स जागरूकता क्विज।

●एड्स रोगियों को नकारात्मकता में न जीने दें, परिवार के लोग साथ बिताए समय:- डॉ० आलोक प्रभात।

●खुबैब हमीद व आकांक्षा कुमारी बने क्विज के विजेता।

#MNN@24X7 लनामिवि दरभंगा:- आज दिनांक 28 सितंबर 2022 को स्थानीय महारानी कल्याणी महाविद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तरफ से एड्स जागरूकता पर एक क्विज कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य प्रो० परवेज अख्तर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रो० परवेज अख्तर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जागरूकता ही एड्स का सबसे बड़ा निदान है। जन-जागरूकता से ही एड्स को फैलने से रोका जा सकता है। एड्स रोगियों के साथ किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं रखना चाहिये। एड्स साथ में खाने-पीने, उठने-बैठने से नहीं होता है। इसीलिए एड्स संक्रमित रोगियों से किसी भी प्रकार का भेदभाव ठीक नहीं है बल्कि उसके मनोबल को सदैव ऊंचा रखना चाहिये। एड्स, संक्रमित व्यक्तियों के रक्त संपर्क व यूज्ड किया हुआ सुई के दोबारा प्रयोग से फैलने की संभावना ज्यादा रहता है। उस परिस्थितियों में अन्य लोगों को सावधानियां रखना चाहिये। आज एड्स बीमारी से जागरूकता के लिये इस क्विज कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के तरफ से किया जा रहा है। आप सभी छात्र-छात्राएं इस क्विज में भाग लें और अपने ज्ञान में वृद्धि करें। हमारी शुभकामनाएं आप सबों के साथ है।

इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ० आलोक प्रभात ने कहा कि एड्स रोगियों के साथ परिवार के लोग जितना अच्छा वक्त देंगे। वह उतना ही स्वस्थ रहेगा। किसी भी परिस्थिति में उनके अंदर जज्बे को बढ़ाना है और उसे घर, परिवार और समाज के अंदर सकारात्मक माहौल देना है। यह ध्यान रखना चाहिये कि एड्स रोगी कभी नकारात्मक सोच में न डूबें। नहीं तो एड्स से पहले वो नकारात्मकता से अपनी जान गंवा देगा। हमारी मंगलकामनाएं आप सभी छात्र-छात्राओं के साथ है। आप सभी इसमें भाग लें।*

क्विज प्रतियोगिता में महाविद्यालय की सात छात्र-छात्राएं खुबैब हमीद, मो० मोहिउद्दीन, सोनू कुमार, मो० मोबैस्सिर हुसैन, मिथिलेश कुमार, प्रियंका कुमारी व आकांक्षा कुमारी ने भाग लिया। चार राउंड क्विज होने के बाद प्रथम दो विजेता के नाम का घोषणा किया गया, जो क्रमशः खुबैब हमीद व आकांक्षा कुमारी हैं।

इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ० ओम प्रकाश झा, डॉ० शम्से आलम, डॉ० सरोज चौधरी, डॉ० सच्चिदानंद मिश्रा, डॉ० आलोक प्रभात, डॉ० गीतांजलि चौधरी, डॉ० रीता कुमारी, डॉ० श्वेता शशि, डॉ० रश्मि प्रिया, डॉ० रीना कुमारी, डॉ० डॉली कुमारी, डॉ० दिवाकर नाथ झा, डॉ० अंजनी कुमार चौधरी, डॉ० संजय कुमार महतो, डॉ० रंजीत कुमार, डॉ० शंभु राम, डॉ० संजय कुमार, डॉ० अभय कुमार, डॉ० गौरव कुमार व डॉ० चंदन कुमार ठाकुर उपस्थित थे।

इस मौके पर महाविद्यालय की दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित थी। मंच संचालन जंतु विज्ञान शिक्षिका डॉ० गीतांजलि चौधरी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जंतु विज्ञान शिक्षक डॉ० सच्चिदानंद मिश्रा ने किया।