#MNN@24X7 दरभंगा, 09 अक्टूबर 2022 :- जल संसाधन एवं सूचना जन सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा आज दरभंगा जिला के तारडीह प्रखण्ड के लगमा गाँव में संस्कृत ब्रह्मचर्य आश्रम द्वारा आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में शामिल होने जाने के क्रम में दरभंगा के शुभंकरपुर मुहल्ला में आकाशवाणी के उद्घोषक मणिकांत झा के पुत्र के कोजगरा पर्व में शामिल हुए।
उक्त अवसर पर मंत्री ने मणिकांत झा द्वारा लिखित पुस्तक *”भवानीमणि”* का लोकार्पण किया गया।
उक्त अवसर पर कई विद्वान विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।
इस मौके पर माननीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वे तारडीह प्रखण्ड के लगमा गाँव में संस्कृत ब्रह्मचर्य आश्रम द्वारा आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा की मिथिला संस्कृत भाषा का बहुत बड़ा केन्द्र रहा है। लगमा गाँव जहाँ से संस्कृत पढ़कर निकलने वालों की अच्छी खासी संख्या है, संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति भी वहीं शिक्षा प्राप्त किए हैं। वहाँ के आचार्य वीजा लेकर पूजा कराने कैलिफोर्निया जाते हैं।
उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा की उन्नति में लगमा गाँव की भूमिका उल्लेखनीय है। आज भी वहाँ पुरानी परंपरा कायम है। वहाँ के छात्र आज भी भिक्षाटन कर अपना जीवनयापन करते हैं।
मंत्री ने कहा कि लगमा में संस्कृत भाषा की पढ़ाई के लिए और बेहतर व्यवस्था करनी है।
उन्होंने कहा कि उनके फंड से जो वहाँ कार्य हो रहे हैं, उसका भी अवलोकन उनके द्वारा किया जाएगा।