#MNN@24X7 दरभंगा। स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 2022 का परीक्षाफल का प्रकाशन प्रक्रियाधीन है,किंतु परीक्षा दे चुके दस छात्रों का चयन विधि संकाय, दिल्ली विश्वविद्यालय में एलएलबी के लिए हुआ है। वे सभी छात्र परीक्षा परिणाम के लिए माननीय कुलपति से 15 दिसंबर 2022 को अनुरोध किया था।
कुलपति महोदय ने संज्ञान लेते हुए परीक्षा विभाग को आदेश दिया कि गोपनीय अंकपत्र पत्र तैयार कर फैकल्टी ऑफ लॉ दिल्ली विश्वविद्यालय को भेजा जाए। कुलपति महोदय के आदेश का पालन करते हुए, परीक्षा विभाग और परीक्षा निगरानी समिति के सदस्य के सहयोग से आज सभी बच्चों का गोपनीय अंकपत्र फैकल्टी ऑफ लॉ, दिल्ली विश्वविद्यालय को भेज दिया गया।
समय पर परीक्षा परिणाम भेज देने के लिए सभी छात्रों ने माननीय कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह , प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा, कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद, परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक -II डॉ मनोज कुमार और निगरानी समिति के सदस्यों को धन्यवाद कहा।
कुलपति ने सभी बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।