#MNN@24X7 सहरसा। निगरानी ब्यूरो ने एक भ्रष्ट सरकारी सेवक को गिरफ्तार किया है. भ्रष्ट पदाधिकारी को 56000 रू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. सहरसा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल के लेखा पदाधिकारी करुणानिधि सौरभ को सहरसा स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है.
निगरानी ने सहरसा में की छापेमारी।
आवेदक मणि भूषण कुमार ने 4 जनवरी को ही निगरानी ब्यूरो में शिकायत की थी. कहा गया था कि लेखा पदाधिकारी आरोपी करुणानिधि सौरव एकरारनामा के तहत काटी गई राशि वापस करने के लिए रिश्वत मांग रहा है. निगरानी ने सत्यापन में आरोप को सही पाया. इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक खुर्शीद आलम के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया. छापेमारी में करुणानिधि सौरभ को ₹56000 रिश्वत लेते कार्यालय कक्ष से ही गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद अब भागलपुर स्थित निगरानी न्यायालय में पेश किया जाएगा.