#MNN24X7 दरभंगा 06 अक्टूबर, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत प्रेस नोट के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस का आयोजित।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। दरभंगा जिले के सभी दसों विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव प्रथम चरण में संपन्न होगा। प्रेस कांफ्रेंस के साथ ही आदर्श आचार संहिता जिले में लागू हो गई है। कोई भी कार्य किसी के दायरे में किया जाएगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में 3329 मतदान केंद्र, 1795 मतदान भवन, एफ एस टी 30, एस एस टी 35, सेक्टर पदाधिकारी 369 बनाया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और 17 अक्टूबर 2025 तक होगी

दरभंगा जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 28 लाख 85 हजार 352 है। जिनमें पुरुष मतदाता 15 लाख 20 हजार 183 तथा महिला मतदाता 14 लाख 65 हजार 126 एवं थर्ड जेंडर मतदाता 43 है।

उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला अंतर्गत 10 विधानसभा क्षेत्र में सेवा मतदाताओं की संख्या 2173 है जिनमें 2049 पुरुष मतदाता एवं 124 महिला मतदाता है।

सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है,निर्वाचन की तैयारी की जा रही है। सभी 24 कोषांगों सक्रिय है।

उन्होंने मीडियाऔर जिले वासियों से अपील किया कि शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया में अपेक्षित सहयोग करें।

चुनाव कार्यक्रम की प्रमुख तिथियाँ निम्नलिखित हैं:
अधिसूचना जारी होने की तिथि: 10 अक्टूबर 2025,नामांकन की अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर 2025,
नामांकन की जांच: 18 अक्टूबर 2025,
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर 2025,मतदान की तिथि: 06 नवंबर 2025,
मतगणना की तिथि: 14 नवंबर 2025।

वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जानकारी दी और कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। इसके अलावा, चुनाव आयोग और प्रशासन की ओर से पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाएगी। जिला में पर्याप्त संख्या में मिलिट्री फोर्स आए हैं।

उन्होंने कहा कि एक साथ 30 9.2025 तक देसी शराब 6391 लीटर, विदेशी शराब 20209 लीटर तथा 368 आदमी को गिरफ्तारी की गई है।

देसी कट्टा 08, कारतूस 28, खोखा 01, मैगजीन 03 की भी बरामदगी की गई है।

13995 पर बीएन एन एस 126 की धारा तथा 9193 पर बीएन एस एस 135 की धारा लगाई गई है।

उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और चुनाव प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता के परीक्षित,उप विकास आयुक्त स्वप्निल, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार आदि पदाधिकारी गण उपस्थित थे।