#MNN@24X7 27 मई, पश्चिम चंपारण जिले की कई पंचायतों में हुए उप चुनाव के परिणाम शनिवार को जारी हुए।इस चुनाव में जन सुराज समर्थित उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया और जीत दर्ज की। ठकराहा प्रखंड के जगिराहा पंचायत से चंदर बाबूराम जीत कर आए वहीं बगहा-2 के नरवल बरवल पंचायत से बीडीसी के पद पर श्यामसुंदर राम जीते,मंझौलिया प्रखंड के परसा पंचायत से अरुण सिंह जीत कर आए, नौतन प्रखंड के उतरी तेलुहा से मुखिया प्रत्याशी मनोज यादव जीते, वहीं सिकटा प्रखंड के दानकुटवा से मुखिया प्रत्याशी शोइबा खातून पत्नी मोहम्मद अमिल की जीत कर आईं।

इनके अलावा पिपरासी प्रखंड के सेमरवारी पंचायत में काजकिशोर यादव दूसरे स्थान पर, प्रखंड मनियताड़ की इनरवा पंचायत में बीडीसी के उप चुनाव में जन सुराज के अविनंदन कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

जन सुराज अभियान के तहत अंबेडकर क्लब, कर्पूरी क्लब और पीके यूथ क्लब का गठन किया जा रहा है। जिसमें बिहार के युवाओं को पढ़ने और खेलने की उचित व्यवस्था के साथ विभिन्न-विभिन्न आयोजनों के माध्यम से युवाओं का सामाजिक उत्थान किया जा रहा है। जो युवा चुनाव लड़ना चाहते हैं, उनको भी इन क्लबों के माध्यम से चुनाव लड़ने की प्रक्रिया समझाई जा रही है। इन क्लबों के माध्यम से बिहार के युवाओं की शक्ति के माध्यम से, उनकी पहचान स्थापित की जा रही है।

दो पिस्टल, एक देशी कट्टा तथा 11 ज़िंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार। @MNN24X7


हाल ही में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में विधान परिषद की सीट पर पर हुए उप-चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर को 674 मतों से जन सुराज प्रत्याशी अफाक अहमद ने हराया था।

हाल ही में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में विधान परिषद की सीट पर हुए उप-चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर को 674 मतों से हराकर विधान परिषद पहुंचे अफाक अहमद ने अपने चुनाव के अनुभव को साझा करते हुए प्रशांत किशोर और जन सुराज अभियान को इस जीत का श्रेय दिया। विधान पार्षद सचिदानंद राय जन सुराज अभियान और प्रशांत किशोर के साथ शुरुआत से जुड़े हुए हैं। उन्होंने भी बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की इस लड़ाई में जाति-धर्म, भारत-पाकिस्तान से ऊपर उठकर सबको बिहार के बेहतर भविष्य के लिए एक साथ एक मंच पर आने का आह्वान किया।