#MNN@24X7 गुरुग्राम।हरियाणा के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत नाज़ुक बनी हुई है।मुलायम को आईसीयू में लाइफ सेविंग दवाइयां दी जा रही हैं।स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम मुलायम की हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है।सपा मुखिया अखिलेश यादव परिवार सहित अस्पताल में ही मौजूद हैं। मुलायम का हाल जानने के लिए नेताओं का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला भी जारी है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शुक्रवार की शाम मेदांता अस्पताल में जाकर सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की और बीमार पिता मुलायम सिंह यादव का हाल-चाल जाना। इससे पहले शुक्रवार को यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मेदांता अस्पताल पहुंचे और मुलायम सिंह यादव का हालचाल लिया।

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव बीते अगस्त माह से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं।मुलायम का मेदांता में लंबे समय से इलाज चल रहा है।पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अखिलेश यादव से फोन पर बात कर उनके पिता मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। उन्होंने यह भी कहा था कि जो भी संभव सहायता की जरूरत है, वह हर प्रकार की मदद के लिए मौजूद हैं। 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव मैनपुरी सीट से लोकसभा सांसद हैं। इससे पहले मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का इस साल जुलाई में निधन हो गया था। फेफड़ों के संक्रमण के लिए गुरुग्राम के ही मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

(सौ स्वराज सवेरा)