#MNN@24X7 दरभंगा, 21 नवम्बर। शिक्षा विभाग व मद्य निषेध,विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में 26 नवम्बर 2022 को ‘‘नशा मुक्ति दिवस’’ के अवसर पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित किया जाना है।
 
उक्त निर्देश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा कि 26 नवम्बर 2022 को प्रातः 08ः00 बजे से प्रातः 09ः00 बजे तक मद्य निषेध के प्रति जागरूकता हेतु स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
  
उन्होंने कहा कि यह प्रभात फेरी समाहरणालय गेट से आदर्श मध्य विद्यालय,लहेरियासराय- नेहरू स्टेडियम- लोहिया चौक-लहेरियासराय टावर होते हुए समाहरणालय गेट पर समाप्त होगी।
 
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 23 नवम्बर 2022 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे प्लस 2 बी.के.डी उच्च विद्यालय (जिला स्कूल), दरभंगा में मद्य निषेध से संबंधित निबंध लेखन, वाद-विवाद संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि वर्ग – 09 से 12 तक के बच्चों के लिए “शराब वर्जित, बिहार हर्षित” विषय पर प्रतियोगिता होगा। वहीं वर्ग – 06 से 08 तक के बच्चों के लिए “मद्यपान बंद, घर-घर आनंद” विषय पर प्रतियोगिता होगा।
 
उन्होंने कहा कि जिला स्तर की प्रतियोगिता में उच्च एवं मध्य विद्यालयों के लिए अलग-अलग प्रखण्ड स्तर पर चयनित दो बच्चों यथा – 01 बालक एवं 01 बालिका भाग लेंगे। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा 07 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रदान किया जाएगा।