अस्पताल में दवा की अनुपलब्धता पर मिलेगी सुविधा
दवा स्टोर पर 24 घण्टे कर्मी रहेंगे मौजूद।
20 से 25 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिलेगी दवा।
#MNN@24X7 दरभंगा. 05 दिसंबर. डीएमसीएच के पावर ग्रिड विश्वास सदन में सोमवार से नया दवा स्टोर शुरू किया गया. अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्रा ने इसका उद्घाटन किया. प्रबंधन के अनुसार दवा स्टोर से ड्रग्स लेने पर लोगों को करीब 20 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. वही लाल कार्ड धारी को 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. विदित हो कि जीएनएम नर्सिंग हॉस्टल में संचालित सर्जरी व अर्थों विभाग संचालित किया जा रहा है. इसी परिसर में दवा स्टोर शुरू होने से मरीज़ व परिजन को सुविधा मिलेगी. खासकर देर रात दवा के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा. मालूम हो कि इस स्टोर से बाहरी मरीज़ों के लिये डिस्काउंट पर दवा मुहैया करायी जाएगी.
स्टोर शुरू करने पर परिजन हुए खुश
विदित हो कि गायनिक विभाग के पीछे नया दवा स्टोर प्रारम्भ किया गया है. नया फार्मेसी शुरू होने पर सर्जरी, अर्थो व गायनिक विभाग में इलाजरत मरीज़ को लाभ मिलेगा. दवा स्टोर नज़दीक में होने से इनको दवा लेने में सुविधा होगी. सबन्धित विभाग में इलाजरत मरीज़ व परिजनों ने कहा कि नया फार्मेसी के शुरू होने पर दवा की उपलब्धता को लेकर सुविधा होगी. कहा कि अस्पताल में दवा नही मिलने पर अब बाहर नही जाना पड़ेगा. कहा कि खासकर महिलाओं को रात में भी आसानी से दवा मिल सकेगा. पहले सड़क पार कर दवा लाने के लिए जाना पड़ता था.. अब परिसर में ही सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है.
आपातस्थिति में आसानी से मिल पाएगी दवा
बता दे कि अस्पताल परिसर में दवा काउंटर शुरू होने से मरीज़ व परिजनों को आपातस्थिति में समय से दवा उपलब्ध हो पाएगा. इससे पहले अस्पताल में दवा नहीं मिलने पर बाहर जाना पड़ता था. इसमे वक्त लग जाता था, लेकिन अब ज़रूरत की दवा कम समय मे उपलब्ध होने से मरीज़ के उपचार में चिकित्ससकों को हुलियत होगी. अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्रा ने कहा कि अस्पताल परिसर में दवा काउंटर की शुरुआत की गयी है. इससे मरीज़ व परिजनों को सुविधा होगी.